scriptRajasthan: 3 दोस्तों ने मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट करने गई किशोरी का किया सामूहिक बलात्कार, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर कर दी वायरल | 3 Friends Gang-Raped And Threat Teenager Girl By Made Obscene Photos-Videos Viral In Anupgarh | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan: 3 दोस्तों ने मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट करने गई किशोरी का किया सामूहिक बलात्कार, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर कर दी वायरल

Anupgarh Crime: तीनों युवकों ने कमरे में ले जाकर उसकी बेटी से सामूहिक बलात्कार किया। वहां फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद ये तीनों लडक़े उसे आए दिन ब्लेकमेल करने लगे।

श्री गंगानगरMay 26, 2025 / 11:30 am

Akshita Deora

बर्थडे सेलिब्रेशन की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Gang-rape Case: श्रीगंगानगर के विनोबा बस्ती दुर्गा मंदिर क्षेत्र के एक कैफे में किशोरी से तीन युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। घटना करीब दो साल पुरानी है। पीड़िता का आरोप है कि घटना के दौरान उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो लिए गए और उसे ब्लेकमेल करते रहे। पिछले दिनों ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। इस पर पीड़िता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।

संबंधित खबरें

सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता मटीलीराठान थाना क्षेत्र की है। उसी क्षेत्र के आकाश, रोहित और अनिल पर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जांच महिला अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ के पुलिस उप अधीक्षक विजय मीणा को सौंपी गई है। घटना पुरानी है, इसलिए गहनता से जांच करवाई जा रही है।
यह वीडियो भी देखें:-

स्कूली छात्राओं के साथ जन्म दिन मनाने गई थी कैफे में

पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी वर्ष 2023 में श्रीगंगानगर में कक्षा नौ में पढ़ रही थी। वह वहां गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। ग्यारह अक्टूबर 2023 को हॉस्टल रूम की पार्टनर सहेली का जन्मदिन मनाने के लिए दुर्गा मंदिर एरिया के एक कैफे पहुंची। वहां पहले से बैठे तीनों युवकों ने उसकी सहेली को बताया कि उनके दोस्त का भी जन्मदिन है। एक साथ सलिब्रेट करने का आग्रह किया। इस दौरान उसकी सहेली बहाना बनाया और कुछ देर बाद आने की बात कहकर चली गई। इन तीनों युवकों ने कमरे में ले जाकर उसकी बेटी से सामूहिक बलात्कार किया। वहां फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद ये तीनों लडक़े उसे आए दिन ब्लेकमेल करने लगे। दो दिन पहले इन लडक़ों ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए।

सीओ सिटी ने घटनास्थल का किया मुआयना

इस बीच सीओ सिटी बी आदित्य ने दुर्गा मंदिर मार्केट में कैफे का मुआयना किया। सीओ ने बताया कि जिन आरोपियों के नाम बताए गए हैं, इसमें दो डिलीवरीमैन बताए जा रहे हैं। इसकी पुष्टि की जा रही है। कैफे संचालक की भूमिका भी संदेह के दायरे में है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना की तस्दीक के लिए अन्य पहलुओं को भी परखा जा रहा है।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan: 3 दोस्तों ने मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट करने गई किशोरी का किया सामूहिक बलात्कार, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर कर दी वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो