scriptRajasthan Accident: राजस्थान में कार और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर | Accident on National Highway number 62 in Suratgarh, three killed | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan Accident: राजस्थान में कार और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर

Road accident: हादसा इतना भीषण था कि घायल दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों में फंस गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया।

श्री गंगानगरApr 26, 2025 / 08:54 pm

Rakesh Mishra

road accident

अस्पताल में घायल का इलाज करते चिकित्सक।

राजस्थान के सूरतगढ़ में नेशनल हाईवे संख्या 62 पर डेयरी फार्म के पास शनिवार दोपहर कार व पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई। इससे हादसे में छह जने घायल हो गए, जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 व निजी वाहन से ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों को परिजन निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले गए।

क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे घायल

घटनाक्रम के अनुसार शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नेशनल हाईवे संख्या 62 पर डेयरी फार्म के पास सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर की तरफ कार जा रही थी। कार में पांच जने सवार थे। इस दौरान श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ की तरफ सामान छोड़ने आ रही पिकअप गाड़ी की कार से भीषण टक्कर हो गई। पिकअप में दो जने सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि घायल दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों में फंस गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया।
यह वीडियो भी देखें

इसके बाद इन्हें आपातकालीन सेवा 108 व अन्य वाहनों से सूरतगढ़ के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सक ने कार में सवार 28 चक निवासी पवन जालप (20 ) पुत्र सीताराम, सिद्धुवाला निवासी रोहिताश पुत्र कृष्णलाल और आर्यन पुत्र रणजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सिद्धुवाला निवासी हेमंत पुत्र लालचंद, अभिषेक पुत्र विजय व पिकअप गाड़ी में सवार मुंदेरा छोटी हनुमानगढ़ निवासी राजवीर पुत्र हरिराम का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों ने अभिषेक को श्रीगंगानगर रेफर किया, लेकिन परिजन घायल अभिषेक व हेमंत को निजी चिकित्सालय ले गए। मृतकों के शवों को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan Accident: राजस्थान में कार और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, 3 युवकों की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो