Cyber Crime: सड़क पर दौड़ती कार में चल रहा था साइबर अपराध का खेल, पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार
Cyber Crime: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने ऐसे 2 युवकों को गिरफ्तार किया है, जो चलती गाड़ी में साइबर अपराध कर रहे थे। इनके कब्जे से साइबर अपराध से जुड़ी कई सामग्री जब्त हुई है। काली कमाई का लेखा-जोखा रखने वाली एक डायरी भी मिली है।
श्रीगंगानगर। अनूपगढ़ पुलिस की साइबर टीम ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो स्कॉर्पियो गाड़ी में चलते-फिरते मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप के जरिए सट्टा गतिविधियां संचालित कर रहे थे। दोनों आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक लैपटॉप, दो डायरियां, एक कॉपी और एक चेक बुक बरामद की गई है, जिनमें ऑनलाइन सट्टे से संबंधित लाखों रुपए के लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के अनुसार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार अपनी टीम के साथ नाकाबंदी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका गया, जिसमें दीपक और कपिल नामक दो युवक सवार थे। तलाशी के दौरान उनके मोबाइल की जांच में बड़ी संख्या में क्यूआर कोड, फोन-पे ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट और सट्टे से संबंधित अन्य दस्तावेज बरामद हुए। मोबाइल ब्राउजर में एक ऑनलाइन गेमिंग साइट खुली मिली, जिसमें क्रिकेट और ताश जैसे खेलों पर सट्टा लग रहा था।
ऐसे चलाते थे सट्टा
जांच में पाया गया कि कपिल पुनिया नामक युवक इस साइट का एजेंट है, जो अन्य यूजर्स को लॉगिन आईडी उपलब्ध कराकर उनसे अपने खाते में राशि जमा करवाता है। फिर इसी राशि से लोग सट्टा खेलते हैं और जीत-हार का पूरा हिसाब किताब वही संभालता है। मोबाइल में करीब 31 यूजर आईडी पाई गईं जो इस नेटवर्क से जुड़ी थीं।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का मिला पुलिंदा
पुलिस को फोन-पे और गूगल-पे की हिस्ट्री में लाखों के ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट मिले। वहीं व्हाट्सएप पर भी सट्टा से जुड़े क्यूआर कोड, ट्रांजेक्शन की तस्वीरें और आइडी से जुड़ी जानकारियां मिलीं। टैबलेट में भी इसी तरह की सामग्री पाई गई। दोनों डायरियों व कॉपी में जुए से संबंधित पूरा हिसाब-किताब लिखा मिला।
यहां के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तार युवकों की पहचान दीपक पुत्र गणपत राम निवासी सूरतगढ़ और कपिल पुनिया पुत्र मदनलाल निवासी खाजूवाला, बीकानेर के रूप में हुई है। पुलिस ने सट्टा अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News / Sri Ganganagar / Cyber Crime: सड़क पर दौड़ती कार में चल रहा था साइबर अपराध का खेल, पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार