घायल के पर्चा बयान पर पटवारी सहित आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच अनूपगढ के डिप्टी एसपी प्रशांत कौशिक को सौंपी गई है। थानाधिकारी कलावती चौधरी ने बताया कि घायल देश राज मेघवाल पुत्र रामूराम गांव के मनीराम मेघवाल एवं बाबुलाल बिश्नोई के खेत की सीमा का विवाद होने पर हलका पटवारी दीपक कुमार के साथ भूमि का सीमा ज्ञान कराने आया था।
इस दौरान सही मापदण्ड रखकर जरीब डालने की बात पर मनीराम के साथ आए देशराज, जीतसिंह, अली शेर आदि ने एतराज किया तो बाबूलाल बिश्नोई के पक्ष में आए अकबर खान, नूरू हुसैन, बाबूलाल बिश्नोई तथा राजस्व पटवारी ने नाराज होकर जातिसूचक गालियां दी। झगड़ा बढ़ने की आशंका पर देशराज सहित चारों जने गांव की ओर चले गए।
तब अकबर खान, बाबूलाल, दीपक कुमार पटवारी आदि ने ट्रैक्टर, कार आदि आगे लगा कर उनका रास्ता रोक दिया। आरोप है कि आधा दर्जन लोगों ने गंडासी, लाठी व डंडे आदि से देशराज पर हमला कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने के लिए गोली मारने की धमकी भी दी। हमले में उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आने, कान कटने, दांत तोड़ने आदि पर पर्चा बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।