एटीएम लूट का पता लगने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व बैंक कर्मियों को एटीएम उखाड़ कर ले जाने की सूचना दी। सूचना पाकर राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी करवा कर चोरों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए गए। वहीं सूचना मिलने पर डीसएपी ने सिटी पुलिस से भी अधिकारियों को पड़ताल के लिए भेजा। एटीएम मशीन चुराने के बाद शातिर चोर सूरतगढ़ छतरगढ़ रोड पर एक सुनसान स्थान पर पहुंचे और गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन को काटते हुए सारा कैश निकाल लिया। इसके बाद एटीएम को बीकानेर जिले में 465 आरडी नहर किनारे फेंक गए।
करीब पांच लाख रुपए कैश था मौजूद, सीसीटीवी में कैद पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार रविवार अर्धरात्रि के बाद छह अज्ञात चोर एक बोलेरो में सवार होकर बीरमाना स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में पहुंचे। चोरों ने एटीएम कक्ष के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों तथा एटीएम मशीन के कैमरे पर काला स्प्रे कर तार काट दिए। इसके बाद चोर हाथों में लोहे की रोड लेकर एटीएम मशीन को साइडों से उखाड़ने में जुट गए। कुछ ही देर में चोरों ने दीवार को तोड़ डाला और एटीएम को रस्सों की सहायता से उसे उखाड़ कर गाड़ी में डालकर फरार हो गए। बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस एटीएम में शुक्रवार को 6 लाख रुपए कैश डाला गया था। इसमें 4 लाख 95 हजार 600 रूपए का कैश बचा हुआ था। जो कि एटीएम मशीन के साथ चोरी हो गया। लेकिन वारदात के दौरान चोर एटीएम के भीतर एक कैमरे पर स्प्रे करना भूल गए। जिसके चलते एटीएम उखाड़ने की सारी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। गैस कटर से एटीएम काट कैश चुराया, मशीन नहर किनारे फेंकी
एटीएम चोरी होने की वारदात के बाद पुलिस व बैंक प्रशासन में हड़कम्प मच गया। राजियासर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में एटीएम चोरी कर निकली गाड़ी की दिशा का अंदाजा लगाते हुए पीछा किया। जहां सूरतगढ़ छतरगढ़ रोड पर बीकानेर जिले में 465 आरडी नहर के किनारे कटी हुई एटीएम मशीन मिली। ग्रामीणों ने बताया कि शातिर चोर एटीएम लूट के लिए पूरी तरह तैयार होकर आए थे। एटीएम मशीन चुराने के बाद शातिर चोर सूरतगढ़ छतरगढ़ रोड पर एक सुनसान स्थान पर पहुंचे और गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन को काटते हुए सारा कैश निकाल लिया। इसके बाद एटीएम को बीकानेर जिले में 465 आरडी नहर किनारे फेंक गए। राजियासर पुलिस सूरतगढ़ छतरगढ़ रोड पर विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों को पकड़ने में लगी हुई है।
हर बार रात्रि दो बजे के बाद एटीएम के लूट के प्रयास
गांव बीरमाना में लगे पीएनबी बैंक के इस एटीएम को उखाड़ने के पूर्व में भी प्रयास हो चुके हैं। जिसको लेकर राजियासर पुलिस थाना में मामला भी दर्ज है। चोरों ने सबसे पहले 9 सितंबर 2023 को एटीएम लूट का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद चोरों ने 2 जुलाई 2024 को एकबार फिर सीसीटीवी कैमरों पर काला पेंट कर इस एटीएम को लूटने का प्रयास किया लेकिन अलार्म बजने के कारण उनको भागना पड़ा। आखिरकार रविवार अर्धरात्रि बाद चोर एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गए। इन सभी वारदात में खास बात यह रही कि चोरों ने हर बार एटीएम लूट के लिए रात्रि दो बजे का ही समय चुना।
लापरवाही देखिए, दो वारदातों के बाद भी नहीं लगाया सुरक्षा गार्ड
एटीएम लूट के दो प्रयास होने के बाद ग्रामीणों ने कई बार बैंक प्रशासन से एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड लगाने की मांग की थी। इसके बावजूद बैंक प्रशासन अलर्ट नहीं हुआ और केवल एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस सिस्टम पर भरोसा कर आंखें बंद कर ली। वहीं राजियासर पुलिस भी पूर्व में दर्ज एटीएम लूट के प्रयास के मामलों में विफल रही। जिसके बाद चोरों ने कहीं न कहीं बैंक प्रशासन और पुलिस की ढिलाई को भांपते हुए तीसरी बार एटीएम लूट की वारदात को सफलता से अंजाम दे दिया।