scriptबीरमाना व राजियासर में एफसीआई करेगी गेहूं की सरकारी खरीद,सूरतगढ़ में तिलम संघ के खिलाफ उतरे व्यापारी | Patrika News
श्री गंगानगर

बीरमाना व राजियासर में एफसीआई करेगी गेहूं की सरकारी खरीद,सूरतगढ़ में तिलम संघ के खिलाफ उतरे व्यापारी

सूरतगढ.राज्य सरकार की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद कार्य 10 मार्च से प्रारंभ करेगी। श्रीगंगानगर जिले में विधिवित रूप से एक अप्रेल को धानमंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद कार्य प्रारंभ होगा। यहां सबसे खास बात है कि इस बार श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़,विनायक कृषि मंडी यार्ड भगवानगढ़,रावला व करणपुर एफसीआई की बजाए तिलम संघ को खरीद कार्य का जिम्मा दिया है। सूरतगढ़ में व्यापारी तिलम संघ के विरोध में उतर गए हैं। व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर तिलम संघ की बजाए पुन: खरीद कार्य एफसीआई को देने की मांग की है। सूरतगढ़ की नई धानमंडी में तिलम संघ अभी तक सक्रिय नहीं हुई है, जबकि एफसीआई ने राजियासर व बीरमाना में गेहूं खरीद कार्य के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। राजियासर क्षेत्र में प्रचार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

श्री गंगानगरJan 08, 2025 / 02:25 pm

Jitender ojha

सूरतगढ.राज्य सरकार की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद कार्य 10 मार्च से प्रारंभ करेगी। श्रीगंगानगर जिले में विधिवित रूप से एक अप्रेल को धानमंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद कार्य प्रारंभ होगा। यहां सबसे खास बात है कि इस बार श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़,विनायक कृषि मंडी यार्ड भगवानगढ़,रावला व करणपुर एफसीआई की बजाए तिलम संघ को खरीद कार्य का जिम्मा दिया है। सूरतगढ़ में व्यापारी तिलम संघ के विरोध में उतर गए हैं। व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर तिलम संघ की बजाए पुन: खरीद कार्य एफसीआई को देने की मांग की है। सूरतगढ़ की नई धानमंडी में तिलम संघ अभी तक सक्रिय नहीं हुई है, जबकि एफसीआई ने राजियासर व बीरमाना में गेहूं खरीद कार्य के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। राजियासर क्षेत्र में प्रचार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने आरएमसी 2025-26 में खरीद के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किए जा चुके हैं। राज्य सरकार की ओर से समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस राशि देगी। गेहूं की सरकारी खरीद कार्य दस मार्च से प्रारंभ होगी। इसके तहत श्रीगंगानगर जिले में एफसीआई 21,तिलम संघ 19, नफैड 4 व सीसीएफ 6 मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद कार्य करेगी। श्रीगंगानगर जिले में गत सीजन एफसीआई के पास सूरतगढ़ की नई धानमंडी,विनायक कृषि मंडी यार्ड भगवानगढ़,करणपुर व रावला मंडी थी, लेकिन इस बार तिलम संघ के पास चारों खरीद केन्द्र आ गए। सूरतगढ़ में तिलम संघ को गेहूं की सरकारी खरीद कार्य का दायित्व देने पर व्यापारियों ने ऐतराज जताया है। व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन तक प्रेषित कर चुके हैं। वर्ष 2022-23 में भी गेहूं की सरकारी खरीद का दायित्व तिलम संंघ को मिला था। गेहूं के सरकारी भाव 2015 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित रहे। लेकिन भाव के बढऩे की वजह से किसानों ने सरकारी खरीद केन्द्र की बजाए व्यापारियों को गेहूं का बेचान किया। इस वजह से 3,62,373 क्विंटल गेहूं खुली बोली में बिका। वही, रामसरा जाखड़ान का खरीद केन्द्र की बागडोर एफसीआई के हाथों में होने की वजह से 450 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद हुई।
एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षक बजरंग बुरडक़ ने बताया कि गत सीजन एफसीआई की ओर से सूरतगढ़ खरीद केन्द्र पर 5 लाख 2 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। बीरमाना में 9,500 क्विंटल तथा राजियासर में 5,100 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद की गई। इस बार राजियासर व बीरमाना में गेहूं की सरकारी खरीद कार्य के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। राजियासर में किसानों से सम्पर्क कर गेहूं का बेचान सरकारी खरीद केन्द्र पर करने के लिए आग्रह किया जा रहा है। इसी तरह बीरमाना में सोमवार को प्रचार कार्य शुरू किया जाएगा।

गेहूं खरीद कार्य रहेगा लक्ष्य से दूर

सूरतगढ़ नई धानमंडी में लम्बे समय से एफसीआई की ओर से ही गेहूं की सरकारी खरीद कार्य किया जा रहा है। एफसीआई के पास बारदाना व भुगतान की कोई समस्या नहीं है। राज्य सरकार को तिलम संघ की बजाए एफसीआई से ही गेहूं की सरकारी खरीद कार्य शुरू करवाने की मांग की जा चुकी है। गत दो दिन में गेहूं के भाव 200 रुपए बढ़े हैं। एफसीआई पर किसानों व व्यापारियों को ऐतबार है। अगर तिलम संघ खरीद कार्य शुरू करेंगी तो सरकारी केन्द्र पर गेहूं खरीद कार्य लक्ष्य से बहुत दूर रहने की संभावना रहेगी।-संजय सोनी, अध्यक्ष, व्यापार मंडल, सूरतगढ़
यह भी पढ़े …

Heart attack increase in winter : क्यों बढ़ता है सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा? कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया

कर रहे हैं प्रयास

सूरतगढ़ में तिलम संघ की बजाए एफसीआई से गेहूं की सरकारी खरीद केन्द्र देने की मांग को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री से मुलाकात करके ज्ञापन दिया जा चुका है। एफसीआई से ही गेहूं की खरीद कार्य शुरू करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि किसानों व व्यापारियों की समस्या का समाधान हो सके।-रामप्रताप कासनियां, पूर्व विधायक, सूरतगढ़

Hindi News / Sri Ganganagar / बीरमाना व राजियासर में एफसीआई करेगी गेहूं की सरकारी खरीद,सूरतगढ़ में तिलम संघ के खिलाफ उतरे व्यापारी

ट्रेंडिंग वीडियो