यह भी पढ़े…
कांग्रेसियों और भाजपाइयों में जिला प्रमुख की बनने की होड़ चोर ऐसे उखाड़ कर ले गए थे एटीएम
जानकारी के अनुसार गांव बीरमाना में 5 जनवरी रात को अज्ञात चोर पीएनबी बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले गए थे। एटीएम में करीब पांच लाख रुपए की राशि भी एटीएम को गैस कटर से काटकर निकाल ली थी। इस एटीएम को छह अज्ञात चोर एक बोलेरो में सवार होकर बीरमाना स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में पहुंचे। चोरों ने एटीएम कक्ष के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों तथा एटीएम मशीन के कैमरे पर काला स्प्रे कर तार काट दिए। इसके बाद वे लोहे की रॉड से एटीएम को रस्सों की सहायता से उखाडक़र बोलेरो में डाल लिया और फरार हो गए और सुनसान स्थान पर रुके और गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन को काटते हुए सारा कैश निकाल लिया। इसके बाद चोर एटीएम को बीकानेर जिले में 465 आरडी नहर के किनारे फेंक दिया था । इस लूट के बाद से पुलिस की टीमें इन अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिए पिछलें 20 दिनों से लगातार स्थानीय जिले सहित राज्य के अन्य जिलों में राज्यों में लगी हुई थी।
यह भी पढ़े…
जयपुर को क्यों बनने दिया जा रहा है क्राइम कैपिटल? पूर्व CM गहलोत ने पूछा सवाल, बोले- सरकार अपराध रोकने में नाकाम एटीएम के लिए नहीं लगा सुरक्षा गार्ड
पीएनबी बैंक में लगे एटीएम मशीन की रखवाली के लिए सुरक्षा गार्ड भी नहीं रखा हुआ था।जिसके चलते इस एटीएम मशीन को अज्ञात चोर उखाड़ ले गए थे। ग्रामीणों का कहना है की गार्ड होता तो चोर एटीएम नहीं ले जा सकते थे। इससे पहले ओबीसी बैंक का एटीएम यहां कई सालों से लगा हुआ था। जिसमें गार्ड ड्यूटी देता था। जिसे कभी भी चोरों ने लूटने का प्रयास नहीं किया। ओबीसी पीएनबी में बदलते ही यहां से सुरक्षा गार्ड हटा दिया गया। जिसके बाद से लगातार एटीएम लूटने का प्रयास किया जा रहा था। दो बार असफल रहा तीसरी बार सफलता मिलने पर अज्ञात इस एटीएम को तोडक़र रफू चक्कर हो गये थे। इस एटीएम से पांच रुपए निकालकर एटीएम को फेंक गए थे।