Suratgarh Thermal Power Plant: राजस्थान के सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट में बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। पावर प्लांट में ये बदमाश देर रात घुसे थे। उन्होंने यहां अधिकारी और कर्मचारियों से मारपीट की और एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार थर्मल पावर प्लांट में घुसे बदमाशों ने पहले अधिशाषी अभियंता सहित 4 अन्य के साथ मारपीट की। इस हमले में अधिशाषी अभियंता घनश्याम अग्रवाल के सिर पर चोट आई है। इसके बाद बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए थर्मल पावर प्लांट में खड़ी अनुबंधित गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इससे प्लांट में हड़कंप मच गया। बता दें कि यह घटना बीती रात करीब 12 बजे रायांवाली बाइपास के नजदीक हुई है।
यह वीडियो भी देखें
बदमाशों की तलाश जारी
बदमाश थार गाड़ी पर सवार होकर आए थे और हमले के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस, एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी तक हमले के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की धरपकड़ कर ली जाएगी। इसके बाद हमले के कारणों का खुलासा किया जाएगा।