- श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 10,313 उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा के लिए पंजीकरण करवाया है। बढ़ते बिजली बिलों के कारण लोग सौर ऊर्जा अपना रहे हैं। हालांकि इनमें से केवल 4,260 उपभोक्ताओं ने सोलर प्लांट के वेंडर चयन के लिए आवेदन किया है। जिले में सिर्फ 1,760 रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए हैं। गौरतलब है कि जोधपुर डिस्कॉम के तहत डेढ़ दर्जन जिले आते हैं। इनकी बात की जाए तो 71,302 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है और इनमें से 20,618 उपभोक्ताओं ने सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए वेंडर का चयन किया और 8,110 उपभोक्ताओं ने सोलर प्लांट स्थापित किए गए हैं। हनुमानगढ़ में 10,344 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। यहां केवल 1,239 प्लांट स्थापित किए गए हैं। पंजीकरण के बावजूद उपभोक्ताओं को तकनीकी जानकारी और वित्तीय संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
रूफटॉप सोलर प्लांट के लाभ
1.ऊर्जा की स्वतंत्रता: अपने घर या व्यवसाय के लिए आवश्यक बिजली का उत्पादन, जिससे बिजली के बिल में कमी और ऊर्जा स्वतंत्रता।
2.पर्यावरण संरक्षण: नवीकरणीय और स्वच्छ ऊर्जा स्रोत, जिससे सी 02 उत्सर्जन में कमी और पर्यावरण की रक्षा।
3.समय की बचत: घर की छत पर आसानी से स्थापित, जिससे अन्य भूमि की आवश्यकता नहीं।
- सरकारी सब्सिडी : सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी और प्रोत्साहन, जिससे प्रारंभिक लागत कम होती है।
5.वृद्धि के अवसर:अतिरिक्त ऊर्जा ग्रिड में बेचने की संभावना, जिससे अतिरिक्त आय प्राप्त होती है।
सब्सिडी की अधिकतम राशि इस प्रकार है
- 1 किलोवाट के लिए 30,000 रुपए
- 2 किलोवाट के लिए 60,000 रुपए
- 3 किलोवाट के लिए 78,000 रुपए
कर रहे हैं प्रेरित
- लोगों को सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हालांकि, पंजीकरण में वृद्धि हुई है,लेकिन फिर भी सोलर प्लांट स्थापित कराने में आंशिक कमी देखी जा रही है। जिले में 10,313 लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 1,760 उपभोक्ताओं ने अपने घरों पर सोलर प्लांट स्थापित करवाए हैं। – वसीम इकबाल, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, श्रीगंगानगर।
Hindi News / Sri Ganganagar / प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना:गंगानगर में 10,313 ने कराया पंजीकरण,1760 ने लगाया सोलर प्लांट