scriptसीमा हैदर जैसी कहानी फिर से चर्चा में: अब पाकिस्तान से भागकर राजस्थान आई हुमारा बनी पहेली, जानें पूरा मामला | Sachin Meena's Seema Haider Like Pak Women Humara Story Become Puzzled Pakistan And India News | Patrika News
श्री गंगानगर

सीमा हैदर जैसी कहानी फिर से चर्चा में: अब पाकिस्तान से भागकर राजस्थान आई हुमारा बनी पहेली, जानें पूरा मामला

Rajasthan News: सूत्रों के मुताबिक, मानसिक और शारीरिक परीक्षण के दौरान हुमारा ने उर्दू के साथ अंग्रेजी में बात की है। उसके बोलने के लहजे से ऐसा नहीं लगा कि वह पति और ससुर की प्रताड़ना का शिकार हुई है।

श्री गंगानगरMar 21, 2025 / 02:27 pm

Akshita Deora

Seema Haider Ki Pakistani Woman Hamara Similar Story: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसपैठ करने वाली पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की महिला हुमारा भी सीमा हैदर की तरह किसी पहेली से कम नहीं।
यहां संयुक्त पूछताछ केन्द्र में लाई गई हुमारा के मेडिकल चैकअप की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब सुरक्षा एवं गुप्तचर एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी। संयुक्त पूछताछ केन्द्र में पूछताछ शुरू करने से पूर्व हुमारा का मनोचिकित्सक से मानसिक परीक्षण करवाने के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है।
यह भी पढ़ें

सीमा हैदर नहीं अब सचिन मीणा को लेकर सामने आई ये बात, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

हुमरा ने बीएसएफ अधिकारियों की ओर से की गई पूछताछ में बार-बार यही कहा था कि पति और ससुर की प्रताड़ना से परेशान होकर वह भारत आई है और अब किसी भी सूरत में पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती। इसकी वजह भी उसने बताई कि वापस जाने पर पति उसे जान से मार देगा।

ऐसा कुछ नहीं लगा

जानकार सूत्रों के मुताबिक, मानसिक और शारीरिक परीक्षण के दौरान हुमारा ने उर्दू के साथ अंग्रेजी में बात की है। उसके बोलने के लहजे से ऐसा नहीं लगा कि वह पति और ससुर की प्रताड़ना का शिकार हुई है।
उसकी कुछ बातें सीमा हैदर से भी मिलती-जूलती हैं, जो मई 2023 में ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई थी।
पूछताछ के दौरान उसने कई बार बयान बदले। पाकिस्तान वापस भेजे जाने के सवाल पर उसने भी पति से जान का खतरा बताया था। सीमा हैदर दो दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में पांचवीं संतान के रूप में बच्ची को जन्म दे चुकी है।

Hindi News / Sri Ganganagar / सीमा हैदर जैसी कहानी फिर से चर्चा में: अब पाकिस्तान से भागकर राजस्थान आई हुमारा बनी पहेली, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो