CG Naxal News: नक्सलियों की गिरफ्तारी में CRPF की बड़ी भूमिका
नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना जगरगुण्डा पुलिस बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की विशेष भूमिका थी। पुलिस ने बताया शनिवार को जिले में
नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया तहत 24 जनवरी जगरगुण्डा थाना से जी-165 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए ग्राम कुदेड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।
CG Naxal News: अभियान के दौरान ग्राम कुंदेड़ के जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्यिों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे जिन्हें सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी कर 02 महिला सहित 06 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने से अपना नाम महिला सरिता उर्फ उईका पायके, इनामी 02 लाख, बिंदू उर्फ कुंजाम पोज्जे ईनामी 02 लाख, माड़वी भीमा, कवासी मासा, करटम हुंगा, मुचाकी मुक्का बताया।