scriptCG News: चुनाव की तारीख बढ़ने से कांग्रेस व सीपीआई ने किया विरोध प्रदर्शन, शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी | CG News: Congress and CPI protested against extension of election date | Patrika News
सुकमा

CG News: चुनाव की तारीख बढ़ने से कांग्रेस व सीपीआई ने किया विरोध प्रदर्शन, शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

CG News: सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्य द्वार के सामने ही जमीन पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

सुकमाMar 13, 2025 / 02:09 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: चुनाव की तारीख बढ़ने से कांग्रेस व सीपीआई ने किया विरोध प्रदर्शन, शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
CG News: सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने के खिलाफ सीपीआई और कांग्रेस पार्टी के द्वारा कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या बताया है, भाजपा जनता के जनादेश को नहीं मानने वाली पार्टी है जिसका उदाहरण आज सुकमा जिले में देखने को मिल रहा है।
जनादेश के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन की तिथि जानबूझकर बनाया जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने कड़ी आलोचना करते हुए शासन और प्रशासन की खिलाफ नारेबाजी। जब तक अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न नहीं होता तब तक चरण बध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा।

CG News: सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

प्रशासन द्वारा बुधवार 12 मार्च को सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना तय किया गया था जो कि पहले 05 मार्च को होना था लेकिन प्रशासन ने फिर एक बार तारीख बढ़ाते हुए इसे 20 मार्च कर दिया है जिससे नाराज कांग्रेस व सीपीआई के नेताओं ने प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता करते हुए कलेक्टर कार्यालय के मैन गेट पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य समेत बड़ी संया में दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

पुलिस प्रशासन ने लगा दिया ताला

कांग्रेस व सीपीआई के नेताओं ने प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर सीधे जिला कार्यालय पहुंचे जहां मैन गेट पर पुलिस प्रशासन ने ताला लगाकर गेट बंद कर दिया और किसी को भी अंदर जाने नही दिया जिसके बाद पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, पूर्व विधायक राजमन बेंजाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और नव निर्वाचित सात निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्य द्वार के सामने ही जमीन पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस-सीपीआई के नेताओं ने कहा कि जब तक अध्यक्ष पद का चुनाव नही होगा तब तक धरना प्रदर्शन, चक्काजाम और नगर बंद जैसे आंदोलन हमारे द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: बजा चुनावी बिगुल… आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में प्रशासन, हटाए गए बैनर-पोस्टर

सत्ता के लिए भाजपा लोकतंत्र की कर रही हत्या : मनीष कुंजाम

सीपीआई नेता व पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आज जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना था जो कि पहले 05 मार्च को होना था पर किसी कारण से इसे आज 12 मार्च किया गया परन्तु प्रशासन ने इसे दुबारा आगे बढ़ाते हुए 20 मार्च कर दिया है जिसकी जानकारी हमे आज मिलती है। वहीं कल हुए जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में कुछ उलटफेर करते हुए भाजपा ने अपना एक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बना लिया है जिसके कारण आज की तारीख में होने वाले निर्वाचन को आगे बढ़ा दिया गया है। जिसकी हम निंदा करते हैं।
कुंजाम ने कहा कि भाजपा की सरकार हर प्रकार के हथकण्डे अपनाकर उनके पार्टी की सरकार जिला पंचायत में बनाना चाहते हैं इसके लिए चाहे लोकतंत्र की हत्या ही करनी क्यों न पड़े। भाजपा के नेता टाइम आगे बढ़ाकर हमारे चुने गए जनप्रतिनिधियों को भय, दबाव और लालच देकर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे एक सदस्य के पति सरकारी नौकरी पर हैं जिन पर कार्रवाई करने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है।

भाजपा नहीं कर रही जनता के जनादेश का समान: राजमन

CG News: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि भाजपा की रीति नीति रही है कि वह जनप्रतिनिधियों पर तमाम तरह के दबाव बनाकर उन्हें खरीदने की कोशिश करती है वहीं यहां भी हो रहा है। लगातार असफल होने के कारण तारीख पर तारीख बढाया जा रहा है। बेंजाम ने कहा कि क्या अब भाजपा को खरीद फरोत पर ही विश्वास रह गया है। आखिर क्यों जनता के जन आदेश का समान नही किया जा रहा है। हम भाजपा के षड्यंत्र का विरोध करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।

Hindi News / Sukma / CG News: चुनाव की तारीख बढ़ने से कांग्रेस व सीपीआई ने किया विरोध प्रदर्शन, शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो