Crime News: ऐसी अवस्था में मिली लाश
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च 2025 को रात करीब 9 बजे उसने अपनी बेटी को खाना खिलाने के बाद गांव की सहेलियों के साथ होली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोमटीगुड़ा भेजा था। लेकिन वह रात में वापस नहीं आई। अगले दिन सुबह 6 बजे खोजबीन के दौरान कुमारी आयते का शव तातीपारा जंगल में पड़ा मिला। यह भी पढ़ें
CG News: बस्तर में खिले पलाश के फूल… करा रहे होली के आगमन का अहसास, देखें खूबसूरत तस्वीरें
घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में युवती की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने गंगा कवासी (21 वर्ष), निवासी अतिकारीरास को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका कुमारी आयते से 4000 रुपये उधार लिया था और बार-बार पैसे मांग रही थी। आरोपी के पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने 14 मार्च की रात को होली कार्यक्रम के दौरान आयते को फोन कर कोमटीगुड़ा के तातीपारा जंगल में बुलाया और चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।