Police-Naxal Encounter: सर्चिंग जारी
बड़े नक्सलियों के जमावड़े की सूचना लगते ही सुरक्षाबलों द्वारा यह ऑपरेशन लॉन्च किया गया। बता दें कि मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के जवान सघन सर्चिंग कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।
बता दें कि बीते दिन भी नक्सलियों के मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि आज शनिवार को की। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ भी जंगलों के बीच हुई, जहां सुरक्षा बलों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर थी। इसी दौरान नक्सलियों ने फोर्स पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और नक्सली छिपा न हो।
बस्तर में साल 2025 में अब तक की मुठभेड़
Police-Naxal Encounter: 9 फरवरी को बीजापुर एनकाउंटर में जवानों ने 31 माओवादियों को ढेर कर दिया था। मारे गए माओवादियों पर कुल 1 करोड़ 10 लाख का इनाम घोषित था। 3 फरवरी को कांकेर-
नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सल एनकाउंटर में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर हुआ।