scriptPolice-Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, रुक-रुककर चल रही ताबडतोड़ फायरिंग | Encounter between security forces and Naxalites continues in Sukma | Patrika News
सुकमा

Police-Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, रुक-रुककर चल रही ताबडतोड़ फायरिंग

Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने आज शनिवार को यह जानकारी दी।

सुकमाMar 01, 2025 / 01:45 pm

Laxmi Vishwakarma

Police-Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, रुक रुककर चल रही ताबडतोड़ फायरिंग
Police-Naxal Encounter: सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। रुक रुककर दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग चल रही है। जानकारी के मुताबिक फोर्स ने बीच जंगल में नक्सलियों को घेरा है।

Police-Naxal Encounter: सर्चिंग जारी

बड़े नक्सलियों के जमावड़े की सूचना लगते ही सुरक्षाबलों द्वारा यह ऑपरेशन लॉन्च किया गया। बता दें कि मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के जवान सघन सर्चिंग कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

Police Naxal Encounter: सुरक्षाबलों के नए कैंप पर नक्सलियों ने किया हमला, देर रात तक चलती रही फायरिंग…

बता दें कि बीते दिन भी नक्सलियों के मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि आज शनिवार को की। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ भी जंगलों के बीच हुई, जहां सुरक्षा बलों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर थी। इसी दौरान नक्सलियों ने फोर्स पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और नक्सली छिपा न हो।

बस्तर में साल 2025 में अब तक की मुठभेड़

Police-Naxal Encounter: 9 फरवरी को बीजापुर एनकाउंटर में जवानों ने 31 माओवादियों को ढेर कर दिया था। मारे गए माओवादियों पर कुल 1 करोड़ 10 लाख का इनाम घोषित था। 3 फरवरी को कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सल एनकाउंटर में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर हुआ।

Hindi News / Sukma / Police-Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, रुक-रुककर चल रही ताबडतोड़ फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो