कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच सोमवार को ग्राम गोटगवां निवासी श्याम मरावी उम्र 22 वर्ष नदी में नहाने (Drowned in river) की जिद करने लगा। परिजन ने उसे काफी समझाया, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी और अकेले ही नदी की ओर निकल पड़ा।
देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद वे खोजबीन करने निकले तो नदी किनारे उसके कपड़े तो मिले लेकिन श्याम का कोई पता नहीं चला। परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर रातभर नदी के बहाव में दूर-दूर तक उसकी तलाश (Drowned in river) की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं मिला।
Drowned in river: झाडिय़ों में मिला शव
मंगलवार की सुबह खोजबीन के दौरान खोरमा एनीकट के पास ग्रामीणों को एक शव झाडिय़ों में फंसा हुआ दिखाई दिया। उसकी शिनाख्त श्याम मरावी के रूप में हुई, वह 3 से 4 किलोमीटर दूर बहते हुए यहां तक पहुंच गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Drowned in river) का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। परिजन ने जानकारी दी कि श्याम इससे पहले भी कई बार नदी में डूबते-डूबते बचा था। आसपास के लोगों की सतर्कता से वह हर बार बच निकला, लेकिन इस बार तेज जलधारा में बह गया और जान चली गई।