scriptSkill training: कोयलांचल के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने SECL ने किया समझौता, 400 बेरोजगारों को मिलेगा फायदा | Skill training: SECL signed an agreement to provide skill training to the youth | Patrika News
सुरजपुर

Skill training: कोयलांचल के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने SECL ने किया समझौता, 400 बेरोजगारों को मिलेगा फायदा

Skill training: अतिरिक्त सचिव कोयला मंत्रालय रूपिंदर बरार की उपस्थिति में शास्त्री भवन नई दिल्ली में 12 फरवरी को किया गया हस्ताक्षर

सुरजपुरFeb 13, 2025 / 01:28 pm

rampravesh vishwakarma

Skill training: कोयलांचल के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने SECL ने किया समझौता, 400 बेरोजगारों को मिलेगा फायदा

SECL Bishrampur GM office

बिश्रामपुर. एसईसीएल ने सीएसआर योजना के तहत कोयलांचल के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए एसईसीएल ने अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर (Skill training) गुरुग्राम से समझौता किया है। कोयला मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में 12 फरवरी को अतिरिक्त सचिव कोयला मंत्रालय रूपिंदर बरार की उपस्थिति में शास्त्री भवन नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए।
अतिरिक्त सचिव ने कोयलांचल के युवाओं को सशक्त करने (Skill training) के लिए एटीडीसी के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को लागू करने में सक्रिय और दूरदर्शी कदम उठाने के लिए एसईसीएल सीएसआर टीम को बधाई दी।
3.12 करोड़ की इस योजना के तहत एसईसीएल अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर के माध्यम से 400 बेरोजगार युवाओं को वस्त्र निर्माण के क्षेत्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण (Skill training) प्रदान करेगा। एसईसीएल की इस सीएसआर पहल से कोयलांचल के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के युवाओं को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Political news: कांग्रेस समर्थित महिला डीडीसी प्रत्याशी को मंदिर में जाने से रोका, BJP नेता पर अपशब्द कहने का आरोप

Skill training: प्रशिक्षण केंद्र किए जाएंगे स्थापित

इस समझौते के तहत एटीडीसी एसईसीएल बिश्रामपुर, सोहागपुर और कोरबा क्षेत्रों में गैर-आवासीय स्व-नियोजित टेलर प्रोग्राम में 300 उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा।

इसके अतिरिक्त 100 उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में स्थित एटीडीसी प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क बोर्डिंग और लॉजिंग युक्त आवासीय प्रशिक्षण (Skill training) दिया जाएगा। इन उम्मीदवारों का चयन एसईसीएल के संचालन-खनन क्षेत्रों के 25 किलोमीटर के दायरे से किया जाएगा।

Hindi News / Surajpur / Skill training: कोयलांचल के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने SECL ने किया समझौता, 400 बेरोजगारों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो