scriptमाहेश्वरी भवन में 74.16 लाख के गबन का एक और आरोपी गिरफ्तार | One more arrested 74.16 lakh in embezzlement of Maheshwari Bhavan | Patrika News
सूरत

माहेश्वरी भवन में 74.16 लाख के गबन का एक और आरोपी गिरफ्तार

-अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया
-The court sent him to jail in judicial custody

सूरतJan 13, 2021 / 09:02 am

Dinesh M Trivedi

माहेश्वरी भवन में 74.16 लाख के गबन का एक और आरोपी गिरफ्तार

माहेश्वरी भवन में 74.16 लाख के गबन का एक और आरोपी गिरफ्तार

सूरत. सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन के हिसाब में घोटाला कर 74.16 लाख रुपए के गबन के आरोप में उमरा पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक भीमराड़ शिव रेजिडेंसी निवासी उमेश धुत भी मुख्य अभियुक्त प्रबंधक मनोहर शर्मा के साथ गबन में शामिल था। उसके बैंक खाते से भी गबन किए गए 12.40 लाख रुपए की एन्ट्रियां सामने आने पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है।
उमेश को पूछताछ के लिए उमरा पुलिस ने अदालत मे ंपेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गौरतलब हैं कि प्रबंधक गत 17 सितम्बर को माहेश्वरी भवन की प्रबंधन समिति ने प्रबंधक व खजांची ने मनोहर शर्मा पर गबन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
आरोप था कि अप्रेल 2016 से जनवरी 2020 के दौरान हॉल और कमरों किराये पर देने के बिलों में छेड़छाड़ की। बुकिंग के बाद ग्राहकों को दिए जाने वाले रिफंड बिलों में गड़बड़ कर रुपये अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस मामले में अक्टुबर में पुलिस ने मनोहर को गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Surat / माहेश्वरी भवन में 74.16 लाख के गबन का एक और आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो