scriptएम्मा राडुकानु से अभद्र व्यवहार करने वाले दर्शक पर लगा बैन, जानें क्‍या है मामला | Spectator who behaved rudely with Emma Raducanu banned | Patrika News
Tennis News

एम्मा राडुकानु से अभद्र व्यवहार करने वाले दर्शक पर लगा बैन, जानें क्‍या है मामला

वुमैन टेनिस एसोसिएशन (WTA) ने एम्‍मा राडुकानु के साथ अभद्रता करने के एक मामले में सख्‍त फैसला लेते हुए एक दर्शक डब्ल्यूटीए के किसी भी टूर्नामेंट में जाने से प्रतिबंधित कर दिया है।

भारतFeb 20, 2025 / 08:45 am

lokesh verma

ब्रिटेन की 22 वर्षीय महिला टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानु के साथ दुबई खेले जा रहे दुबई ओपन के दौरान एक दर्शक ने अभद्रता की। वुमैन टेनिस एसोसिएशन (WTA) ने एक बयान जारी करते हुए कहा, यह घटना 17 फरवरी की है। जब पब्लिक एरिया में एक व्यक्ति ने राडुकानु के साथ अभद्रता की। यही व्यक्ति राडुकानु के मैच के दौरान पहली कतार में भी बैठा हुआ था। इस व्यक्ति को डब्ल्यूटीए के किसी भी टूर्नामेंट में जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

पहले भी हो चुकी है घटना

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब राडुकानु से ऐसा व्‍यवहार हुआ है। दो साल पहले एक व्‍यक्ति को लंदन की एक अदालत ने सजा भी सुनाई थी। जब एक 35 वर्षीय एक व्‍यक्ति राडुकानु का पीछा करता था और वह लंदन के घर तक पहुंच गया था, जहां राडुकानू माता-पिता के साथ रहती हैं। इतना ही नहीं उसने राडुकानू के घर के पास एक नोट भी छोड़ा था।
यह भी पढ़ें

Qatar Open: पहले ही दौर में हारे जोकविच, फॉर्म और फिटनेस नहीं दे रही साथ

दूसरे दौर में हार झेलनी पड़ी

इस वाकये का असर राडुकानु के प्रदर्शन पर भी पड़ा और उन्हें महिला एकल के दूसरे दौर में हार झेलनी पड़ी। राडुकानु को चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।

Hindi News / Sports / Tennis News / एम्मा राडुकानु से अभद्र व्यवहार करने वाले दर्शक पर लगा बैन, जानें क्‍या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो