पत्रिका की खबर के बाद गुरुवार को नगर की सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। सडक़ किनारे खड़े हाथ ठेले और संचालित की जा रही दुकानों की सामग्री को हटाया गया है। बताया गया कि स्थानीय बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार, घटिया मोहल्ला, रेस्ट हाउस चौराहा, नीचे की सडक़ पर दुकानदारों द्वारा दुकानों की आगे नालियों को पाठ कर लगाया जा रहा था। थाना प्रभारी एन एस ठाकुर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाना के पहुंचे। सडक़ किनारे खड़े हाथ ठेले, नालियों सामग्री रखकर किया गया अतिक्रमण, बस स्टैंड पर खड़े वाहनों को हटाया गया है। उन्होंने हिदायत दी कि अगर सडक़ को अतिक्रमण किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।