कुंडेश्वर रोड की तालाब सडक़ पर लोहे की गाटर, नीचे की सडक़ पर बैरीगेट्स और ड्रम, इसी तरह मऊचुंगी रोड के लखौरा तिराहा और आंबेडकर तिराहा पुराना बस स्टैंड रोड, झांसी रोड के कारी तिराहा के साथ अन्य जगहों पर प्रतिबंध के लिए ड्रम और बैरीगेट्स रखे गए है। इसके बाद भी भारी वाहनों का आवागमन नहीं रूक पा रहा है।
इनका कहना
भारी वाहनों को रोकने के लिए पांच स्थान बनाए गए है। उन स्थानों पर ड्रम और बैरीगेट्स रखे गए है। अगर भारी वाहन शहर में नजर आते है तो चालानी कार्रवाई की जाएगी।
कैलाश कुमार पटेल, यातायात प्रभारी टीकमगढ़।