वार्ड ९ लुधियात मोहल्ला में नगरपरिषद की पाइप लाइन और नल कनेक्शन दिए गए है। पानी भी सभी घरों में पहुंच रहा है। लेकिन स्टॉक नहीं हो पा रहा है। इस कारण से मोहल्ला निवासियों ने एक कुएं में एक नहीं दर्जनों बिजली मोटर पंपों को डाल दिया है। इस कुएं में मोटर पंपों और पाइप लाइनों का मकड़ जाल अधिक दिखाई दे रहा है। इन्हें देखने में लगता है कि मोहल्ला में पेयजल संकट छा गया है।
लुधियात मोहल्ला के देवकीनंदन लोधी, अजय राजपूत, नन्नाई, रामस्वरूप यादव, रतिराम विश्वकर्मा, राजकुमार दुबे, जयराम दुबे, बंदी मारोत, रामसेवक लोधी ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा नलों के माध्यम से पेयजल सप्लाई किया जा रहा, लेकिन उनका आने का समय निश्चित नहीं है। इसके साथ ही कम समय के लिए नलों से पानी सप्लाई किया जा रहा है। जिसके कारण निजी कुएं में बिजली मोटरों को लटकाएं है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड १ से १४ तक पाइप लाइन बिछाई गई है, लेकिन वार्ड १५ का लगभग पूरा एरिया छूटा है। इसके साथ ही वार्ड १, २, ३ और ४ में पेयजल संकट छाने लगा है। कभी-कभी तो यहां के निवासियों को पेयजल के लिए टैंकरों और हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ता है।
बताया गया कि वार्ड १ से ४ तक का एरिया ड्राइ है। यहां पर पानी के लिए हैंडपंप सफल नहीं है। वार्ड १५ का एरिया सबसे अधिक खेतों की ओर बढ़ गया है। घरों की दूरी होने के कारण पाइप लाइन नहीं बिछ पाई है। वहीं बेसमय नलों का आना और कम समय में चले जाने से पानी का स्टॉक नहीं हो पा रहा है। इस कारण से कुएं में बिजली मोटरों को डाल दिया है। वार्ड ९ पार्षद डॉ प्रदीप साहू का कहना था कि वार्ड में दो बोर खनन किए गए है। समस्या का समाधान हो गया है। सबसे अधिक पेयजल की समस्या वार्ड दो में है।
नगरपरिषद में पुरानी पेयजल व्यवस्था से ही स्थानीय लोगों को पानी सप्लाई किया जा रहा है। जहां पर पानी की समस्या है, वहां पर टैंकरों का सहारा लिया जाएगा। अच्छी पेयजल व्यवस्था के लिए नगर में चार पानी की टंकियों का निर्माण किया जाएगा।
आरएस अवस्थी, सीएमओ नगरपरिषद खरगापुर।