scriptएमपी के टीकमगढ़ में खत्म हो गया परिवार, मां-पिता के साथ दो साल के बेटे की दर्दनाक मौत | Family wiped out in road accident in Tikamgarh | Patrika News
टीकमगढ़

एमपी के टीकमगढ़ में खत्म हो गया परिवार, मां-पिता के साथ दो साल के बेटे की दर्दनाक मौत

Tikamgarh News: एमपी के टीकमगढ़ में एक हादसे में पूरा परिवार ही खत्म हो गया।

टीकमगढ़Apr 20, 2025 / 08:38 pm

deepak deewan

Family wiped out in road accident in Tikamgarh

Family wiped out in road accident in Tikamgarh

Tikamgarh News: एमपी के टीकमगढ़ में एक हादसे में पूरा परिवार ही खत्म हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने मां-पिता के साथ दो साल के मासूम बेटे की जिंदगी भी छीन ली। एक अन्य युवक की भी इस हादसे में मौत हो गई। बाइक पर जा रहे परिवार को कार ने टक्कर मार दी जिससे मासूम बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शेष तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार जब्त कर ली है ​जबकि चालक फरार हो गया है। पुलिस ने चालक को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।
टीकमगढ़ के कु्डेश्वरधाम रोड पर यह हादसा हुआ। हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई जिसमें एक दंपत्ति और उनका दो वर्षीय मासूम बेटा भी शामिल है। दंपत्ति अस्तोन गांव के रहनेवाले थे।
25 साल के संजय साहू अपनी पत्नी 23 वर्षीय रीता साहू और 2 वर्षीय बेटे रुद्र साहू के साथ बाइक से टीकमगढ़ से अस्तोन जा रहे थे। एक अन्य बाइक पर 30 साल के प्रतीक राय (30) अपने गांव खिरिया नाका जा रहे थे। तभी ललितपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें

दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली…

जोरदार टक्कर से मासूम रुद्र की मौके पर ही मौत

कार की जोरदार टक्कर से मासूम रुद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दंपत्ति और युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां संजय साहू, रीता साहू और प्रतीक राय को मृत घोषित कर दिया गया।
कोतवाली टीआइ पंकज शर्मा ने बताया कि पीजी कॉलेज के पास दो बाइकों को तेज स्पीड कार ने टक्कर मार दी। अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।

Hindi News / Tikamgarh / एमपी के टीकमगढ़ में खत्म हो गया परिवार, मां-पिता के साथ दो साल के बेटे की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो