स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ८ के करीब आग लग गई थी। दोपहर एक बजे तक आग रमन्ना के जंगल में फैलती गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंचा। इनकी देखरेख में आग को बुझाने का प्रयास किया गया। दोपहर तक आग पर वन विभाग के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया गया। बताया गया कि तीन दिन पहले भी रमन्ना जंगल में आग लग गई थी। जिससे आनन-फानन में बुझाया गया था।
मोहनपुरा बीट का ३५२ कक्ष क्रमांक का जिम्मा बड़माडई के वनरक्षक को दिया गया है। उसका सबसे ज्यादा समय बड़माडई के जंगल में लगता है। यह रमन्ना का जंगल चौकीदार के भरोसे रहता है। जिसके कारण पेड़ पौधों की कटाई के साथ आग से जल गए है।
मुझे मोहनपुरा बीट और बड़माडई बीट का जिम्मा है। यह आग सुबह लग गई थी। दो फायर ब्रिगेड की मद्द से आग पर काबू पाया गया है। जंगल किनारे आदिवासी निवास करते है। वह सुबह और शाम को जंगल में घूमने के लिए जाते है। आग लगने की सूचना चौकीदार द्वारा दी गई थी। तीन दिन पहले आग लग गई थी। उसे आनन-फानन में बुझाया गया था।
बफाती खान, वन रक्षक प्रभारी कक्ष क्रमांक ३५२ मोहनगढ़ बीट टीकमगढ़।