तहसीलदार गुर्जर ने बताया कि इस माह रिकार्ड श्रद्धालु ओरछा पहुंचे है। उनका कहना था कि यह सभी श्रद्धालु प्रयागराज से लौट कर ओरछा आए है। फरवरी का माह सामान्य है और किसी प्रकार का आयोजन भी नहीं था। इसके बाद भी इतने श्रद्धालु ओरछा पहुंचे है। विदित हो कि श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा में साल दर साल आने वाले की संख्या बढ़ती जा रही है।