टीकमगढ़-सागर हाईवे पर भीषण हादसा, दो बसों की टक्कर के बाद खाई में गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार
Tikamgarh-Sagar Highway Bus Accident : दो बसों की क्रॉसिंग के दौरान एक बस रोड किनारे उतरकर खाई में जा गिरी। हादसे में बस वार 15 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
Tikamgarh-Sagar Highway Bus Accident : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो बसों की क्रॉसिंग के दौरान एक बस रोड किनारे उतरकर खाई में जा गिरी। हादसे में बस वार 15 यात्रियों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि घायलों में से अधिकतर को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
ग्वालियर से सागर जा रही महाकाल कंपनी की बस अचानक खाई में जा गिरी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह हादसा तब हुआ जब बड़ागांव के सीएम राइजड स्कूल के पास सामने से आ रही इसी कंपनी की दूसरी बस के साथ क्रॉसिंग के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे।
जिसमें से 15 यात्री घायल हो गए। इसमें से 10 को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड की टीम ने सभी घायलों को नजदीकी बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News / Tikamgarh / टीकमगढ़-सागर हाईवे पर भीषण हादसा, दो बसों की टक्कर के बाद खाई में गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार