Ed Sheeran स्ट्रीट कॉन्सर्ट विवाद: बेंगलुरु पुलिस ने दिया ये जवाब, सिंगर बोल रहे कुछ और
Ed Sheeran Concert Controversy: बीते 8 फरवरी को बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट पर सिंगर एड शीरन को अचानक एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पुलिस ने रोक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं, ऐसा क्या हुआ जिससे एड शीरन को रोकना पड़ा परफॉर्मेंस ….
Ed Sheeran Concert Controversy: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन इन दिनों अपने मैथमेटिक्स टूर के तहत भारत आए हुए हैं। उनका यह टूर 30 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा। लेकिन इससे पहले बेंगलुरु की सड़कों पर उनका एक परफॉर्मेंस विवादों में आ गया, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला
एड शीरन इन दिनों भारत दौरे पर हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने चेन्नई में ए.आर.रहमान के साथ स्टेज परफॉर्मेंस दिया था। इसके बाद रविवार को वे बेंगलुरु पहुंचे और चर्च स्ट्रीट पर अचानक माइक और गिटार लेकर गाना गाने लगे। उनकी लाइव परफॉर्मेंस देखकर वहां भारी संख्या में फैंस इकट्ठा हो गए। माहौल किसी छोटे कॉन्सर्ट जैसा बन गया। लेकिन कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंची और उन्हें गाना बंद करने के लिए कहा। पुलिस अधिकारियों ने एड शीरन का माइक और गिटार हटाकर उन्हें वहां से जाने को कहा।
Ed Sheeran घटना के कुछ घंटों बाद एड शीरन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि उन्हें इस परफॉर्मेंस की पहले से अनुमति थी। उन्होंने कहा कि यह बस अचानक हुआ परफॉर्मेंस नहीं था, बल्कि इसकी इजाजत थी। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि बिना सही परमिशन के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर इतनी भीड़ जुटाना नियमों के खिलाफ है, इसलिए उन्हें रोकना पड़ा।
Who is Ed Sheeran? एड शीरन दुनिया के सबसे मशहूर ब्रिटिश सिंगर्स में से एक हैं। उनकी गानों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 48.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 561 करोड़ रुपये है। एड शीरन अपने शानदार गाने से अब तक 4 ग्रैमी अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। उनके गाने दुनियाभर में बेहद पसंद किए जाते हैं। अब उनके फैंस उनके अगले कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।