scriptMaaman Upcoming Movie: मामा-भांजे की अटूट रिश्ते की कहानी बड़े पर्दे पर रिलीज को तैयार | Maaman Upcoming Movie: The story of the unbreakable relationship between uncle and nephew is ready to release on the big screen | Patrika News
टॉलीवुड

Maaman Upcoming Movie: मामा-भांजे की अटूट रिश्ते की कहानी बड़े पर्दे पर रिलीज को तैयार

Maaman Release Date: सोरी स्टारर ‘मामन’ की रिलीज की तारीख सामने आ गई है। इस फिल्म में मामा-भांजे की कहानी को दिखाया गया है।

मुंबईApr 14, 2025 / 07:19 pm

Saurabh Mall

Maaman Release Date

Maaman Movie: अभिनेता सोरी ने सोमवार को अपनी मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘मामन’ की रिलीज डेट का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 16 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन प्रशांत पंडियाराज ने किया है।

एक्टर ने तमिल नववर्ष की शुभकामनाएं फैंस को दीं

सोरी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को तमिल नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “आप सभी को तमिल नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी को स्वस्थ और समृद्धि का आशीर्वाद दें। ‘मामन’ 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। प्रशांत पंडियाराज के निर्देशन में बनी मामन का निर्माण हेशम अब्दुल वाहेब, कुमार के ने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी लार्क प्रोडक्शन के साथ मिलकर किया है।
हाल ही में यह खबर चर्चा में रही थी कि अभिनेता शिवकार्तिकेयन, अभिनेता सोरी से मिलने के लिए फिल्म के सेट पर अचानक पहुंचे थे। सोरी और शिवकार्तिकेयन अच्छे दोस्त हैं।

एक्टर जयप्रकाश, जो एक्शन ड्रामा ‘मामन’ के कलाकारों में भी शामिल हैं, ने कुछ महीने पहले खुलासा किया था कि अभिनेता शिवकार्तिकेयन उस समय भी फिल्म के सेट पर आए थे।
अपने इंस्टाग्राम पेज पर अभिनेता जयप्रकाश ने ‘मामन’ का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, “त्रिची में मामन की शूटिंग चल रही है! सोरी, राजकिरण सर और ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ इस यात्रा का हिस्सा बनना रोमांचक है। बेहतरीन कलाकार, बेहतरीन फिल्म बन रही है! शिवकार्तिकेयन से मिलकर बहुत अच्छा लगा। वह टीम को शुभकामनाएं देने आए थे।”
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दकी बने कस्टम ऑफिसर, गोल्ड स्मगलिंग का करेंगे पर्दाफाश

फिल्म कहानी: मामा-भांजे के इर्द-गिर्द

इस बीच, मामन की टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म एक छह साल के लड़के और उसके मामा के बीच के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से त्रिची के आस-पास की जगहों पर हुई है।
सोरी के साथ फिल्म में जयप्रकाश, राजकिरण और ऐश्वर्या लक्ष्मी के अलावा, बाला सरवनन, विजी चंद्रशेखर, बाबा भास्कर, निखिला शंकर और मास्टर प्रकीत शिवन भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Maaman Upcoming Movie: मामा-भांजे की अटूट रिश्ते की कहानी बड़े पर्दे पर रिलीज को तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो