script‘L2 Empuraan’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, RSS की शिकायत पर 17 विवादित सीन में बदलाव का निर्देश | Mohanlal film L2 Empuraan Censor board took big action on RSS complaint 17 scenes change | Patrika News
टॉलीवुड

‘L2 Empuraan’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, RSS की शिकायत पर 17 विवादित सीन में बदलाव का निर्देश

मोहनलाल की फिल्म ‘L2: एंपुरान’ पर संकट के बादल छाए हैं। RSS की शिकायत पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 17 विवादित सीन में बदलाव का दिशा-निर्देश जारी किया है।

मुंबईMar 30, 2025 / 05:24 pm

Saurabh Mall

Mohanlal L2 Empuraan Latest Update

Mohanlal L2 Empuraan Latest Update

Mohanlal Movie L2 Empuraan: मोहनलाल की फिल्म ‘L2: एंपुरान’ पर विवाद गहराता जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शिकायत के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 17 सीन में बदलाव का निर्देश जारी किया है। संगठन का आरोप है कि कुछ दृश्यों में धार्मिक और राजनीतिक संगठनों को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे उनकी छवि धूमिल हो सकती है।

RSS की शिकायत पर सेंसर बोर्ड ने बड़ा एक्शन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शिकायत के बाद, सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘L2: एंपुरान’ के दृश्यों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि संवेदनशील कंटेंट को संशोधित किया जाए।
Mohanlal L2 Empuraan film
Mohanlal L2 Empuraan film
सूत्रों के अनुसार, फिल्म में कुछ डायलॉग और दृश्य आपत्तिजनक माने गए हैं। जैसे कि फिल्म के विलेन का नाम बजरंगी। महिलाओं के खिलाफ होते अत्याचार को दिखाने वाले सीन। गुजरात दंगों के सीन। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के जिक्र वाले डायलॉग्स को म्यूट करने का आदेश।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की कैसी बढ़ी थी नजदीकियां, अंकिता लोखंडे हो गई थी दूर

निर्देशक-निर्माता ने मामले पर दी प्रतिक्रिया?

फिल्म के निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालम ने इस मुद्दे पर कहा कि अगर फिल्म से किसी की भावनाएं आहत होती हैं, तो उन्हें बदलाव करने में कोई आपत्ति नहीं है। बोर्ड ने निर्देशों के अनुसार ये बदलाव सोमवार तक पूरे कर दिए जाएंगे

मोहनलाल के फैंस में नाराजगी; दूसरे पक्ष का क्या है कहना?

मोहनलाल के फैंस इस विवाद से नाराज हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म का समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि ‘L2: एंपुरान’ एक फिक्शनल थ्रिलर है और इसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।
वहीं दूसरा पक्ष मोहनलाल की जमकर आलोचना कर रही है। उनका कहना है कि वो इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक पर हैं, इसके बावजूद उन्होंने ऐसी फिल्म में बतौर लीड एक्टर काम किया है जो, एंटी हिंदू पॉलिटिकल एजेंडा वाली है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘L2 Empuraan’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, RSS की शिकायत पर 17 विवादित सीन में बदलाव का निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो