scriptL2 Empuraan Collection Day 3: फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ का वीकेंड पर धमाल, तीसरे दिन कलेक्शन हुआ कमाल | L2 Empuraan Collection Day 3 saturday mohanlal prithviraj sukumaran movie earn tremendous | Patrika News
टॉलीवुड

L2 Empuraan Collection Day 3: फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ का वीकेंड पर धमाल, तीसरे दिन कलेक्शन हुआ कमाल

L2 Empuraan Collection Day 3: फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। जिसे देख मेकर्स भी खुश हो सकते हैं।

मुंबईMar 30, 2025 / 08:48 am

Priyanka Dagar

L2 Empuraan Collection Day 3

L2 Empuraan Collection Day 3

L2 Empuraan Collection Day 3: फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ बॉक्स ऑफिस पर 27 मार्च को रिलीज हुई थी। मोहनलाल स्टारर फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ की ओपनिंग धमाकेदार रही थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ठंडे बस्ते में जाती दिखीं, लेकिन जो वीकेंड से मेकर्स को उम्मीद थी वही हुआ। फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ ने धुआंधार कमाई कर तीसरे दिन कमाल कर दिया। बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट देने वाली साइड Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन दूसरे दिन से ज्यादा कमाई कर डाली है। आइये जानते हैं फिल्म की तीसरे दिन शनिवार की कमाई के बारे में…

फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ ने शनिवार को किया शानदार कलेक्शन (L2 Empuraan Collection Day 3)

Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ तीन दिन से थिएटर में हैं और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन देख मेकर्स खुश हो रहे हैं। दूसरे दिन कमाई गिरने के बाद वीकेंड पर यानी शनिवार 29 मार्च को एल2 – एम्पुरान ने 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 46.00 करोड़ रुपए हो गई है। अब मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म रविवार को भी और अच्छा कलेक्शन कर सकती है। 
यह भी पढ़ें

फिल्म ‘एल2-एम्पुरान’ के कलेक्शन की दूसरे ही निकली हवा,आई 45% की गिरावट

L2 Empuraan Collection Day 3

मोहनलाल के साथ फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ मे है पृथ्वीराज सुकुमारन

फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ को IMDb पर 6.4 की रेटिंग मिली है। साथ ही इसका बजट भी काफी बड़ा बताया जा रहा है। मोहनलाल स्टारर यह फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘लुसिफर’ का प्रीक्वल है जिसका फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो मोहनलाल के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और टोविनो थॉमस ने अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म को 5 भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / L2 Empuraan Collection Day 3: फिल्म ‘एल2 – एम्पुरान’ का वीकेंड पर धमाल, तीसरे दिन कलेक्शन हुआ कमाल

ट्रेंडिंग वीडियो