scriptफैन की हरकत पर भड़के एसएस राजामौली, दिया जोर का धक्का, देखें वीडियो | Patrika News
टॉलीवुड

फैन की हरकत पर भड़के एसएस राजामौली, दिया जोर का धक्का, देखें वीडियो

Viral Video: फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक फैन को गुस्से में धक्का मारते दिखाई दे रहे हैं।

मुंबईJul 14, 2025 / 06:50 pm

Saurabh Mall

SS Rajamouli Viral Video

सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था फैन …एसएस राजामौली का रिएक्शन बना चर्चा का विषय

SS Rajamouli Viral Video: साउथ फिल्मों के जाने-माने विलेन कोटा श्रीनिवास का 13 जुलाई को हैदराबाद में निधन हो गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए कई फिल्मी सितारे पहुंचे, जिनमें ‘RRR’ फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली भी शामिल थे।
इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक फैन को धक्का देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि राजामौली दर्शन के बाद कोटा श्रीनिवास के जुबली हिल्स वाले घर से बाहर निकल रहे थे और अपनी कार की तरफ जा रहे थे।
तभी एक फैन उनके पास आया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। जब वह बहुत पास आ गया, तो राजामौली गुस्से में आकर उसे धक्का दे देते हैं। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नेता से लेकर अभिनेता तक: अंतिम दर्शन में हुए शामिल

कोटा श्रीनिवास के अंतिम दर्शन के लिए साउथ के कई बड़े सितारे पहुंचे थे। इनमें चिरंजीवी, पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर, वेंकटेश और राणा दग्गूबाती जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

एक्ट्रेस के निधन से शोक में डूबी साउथ इंडस्ट्री

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आज एक और दुख भरी खबर आई है। साउथ की मशहूर एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें उम्र से जुड़ी सेहत की दिक्कतें थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, सरोजा देवी को बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में अपने घर पर बेहोश पाया गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स बेहद दुखी हैं। सोशल मीडिया पर देशभर से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / फैन की हरकत पर भड़के एसएस राजामौली, दिया जोर का धक्का, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो