scriptशौच करने रुके युवक की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 गंभीर घायल | Painful Death Of Youth Going To Defecate Hit By Unknown Vehicle In Tonk Deoli Accident 2 Seriously Injured 1 Died | Patrika News
टोंक

शौच करने रुके युवक की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 गंभीर घायल

Tonk News: शौच करने जा रहे थे। इस दौरान एक कार का चालक लापरवाही से वाहन चलता आया और बाइक व रवि प्रकाश,सुरेश व प्रधान के टक्कर मार दी जिससे तीनों घायल हो गए।

टोंकFeb 10, 2025 / 10:28 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: टोंक के देवली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने अजमेर मार्ग पर शनिवार रात को नेगडिया बालाजी के पास शौच करने रुके मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई एवं दो अन्य युवक गंभीर घायल होने से रेफर किए गए है। रविवार सुबह पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है। वहीं मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाने के सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि हादसे में मृतक युवक रवि प्रकाश उर्फ मोनू पुत्र सीताराम बैरवा निवासी नासिरदा है। वहीं घायलों में मृतक का भाई सुरेश बैरवा व प्रधान धाकड़ है।
यह भी पढ़ें

Accident: 5 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, शादी से लौट रहे 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ाए कार के परखच्चे

दुर्घटना को लेकर दीपक कुमार बैरवा ने रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई रवि प्रकाश,सुरेश बैरवा व प्रधान धाकड़ तीनों मोटरसाइकिल पर साथ थे। शनिवार रात्रि साढ़े नौ बजे करीब अजमेर रोड नेगडिया बालाजी के समीप शौच करने बाइक रोकी। इस दौरान रवि प्रकाश बाइक के पास खड़ा था और सुरेश व प्रधान शौच करने जा रहे थे। इस दौरान एक कार का चालक लापरवाही से वाहन चलता आया और बाइक व रवि प्रकाश,सुरेश व प्रधान के टक्कर मार दी जिससे तीनों घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

टांके में मिले मां और 10 महीने के बेटे का शव, पति दहेज़ में मिला 10 तोला सोना बेचकर पीहर से और सोना लाने की करता था मांग

वहीं वाहन चालक गाड़ी लेकर केकड़ी की तरफ भाग गया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर गए थाना पुलिस के कांस्टेबल चालक नरेंद्र सिंह ने बताया कि एम्बुलेंस से तीनों घायलों को बाद में यहां राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाने लाया गया। जिसमें रवि प्रकाश को चिकित्सक ने देखकर मृत घोषित कर दिया। जिसका शव पुलिस ने रात को ही अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया।
वहीं घायल सुरेश व प्रधान की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार बाद कोटा व जयपुर के लिए रैफर किया गया है। रविवार सुबह थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया है। वही रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अनुसंधान जारी है।

Hindi News / Tonk / शौच करने रुके युवक की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो