कैरी चौका घाट पर नर्मदापुरम की तरफ से आ रहे शक्कर से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी दी। हादसे में कार में सवार कुचामन के श्रवणपुरा गांव निवासी मुकेश (33) पुत्र सुजाराम, देवीलाल (35) पुत्र कालूराम व आनन्दपुर गांव निवासी डालूराम बावरी (44) पुत्र हेमाराम की मौत हो गई।
दो युवकों ने मौके पर तोड़ा दम
औबेदुल्लागंज थाना पुलिस के अनुसार हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को मृत अवस्था तथा एक युवक को जिंदा कार से निकालकर बुधनी चिकित्सालय भेजा। वहां तीसरे युवक का भी दम टूट गया। सूचना मिलने पर परिजन बुधनी पहुंचे। वहीं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। घर में हुई तीन विधवा, तो किसी की छिन गई बुढ़ापे की लाठी
तीनों युवकों की मौत शनिवार को कुचामन शहर में चर्चा का विषय रही। मृतक मुकेश के घर में मां और भाभी के साथ उसकी पत्नी भी विधवा हो गई। इस घर में कमाने वाला भी कोई नहीं रहा। मुकेश के पिता सुजाराम व बड़े भाई गिरधारी की मौत पहले ही हो चुकी है। ऐसे में परिवार के पालना पोषण की जिमेदारी मुकेश पर थी। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके एक वर्ष का पुत्र और तीन वर्ष की पुत्री है। मुकेश के भाई गिरधारी के दो लडक़े है तथा पत्नी विकलांग है। मृतक देवीलाल पांच भाई है परिवार में वह सबसे बड़ा था। उसी पर परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। जबकि डालूराम बावरी के पांच पुत्रियां व एक पुत्र है। सबसे बड़ी पुत्री 19 वर्ष व सबसे छोटा पुत्र 10 वर्ष का है।
कुचामन शादी में शामिल होकर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे
मृतकों के परिजनों ने बताया कि मृतक मुकेश व देवीलाल रिश्ते में चाचा- ताऊ के बेटे भाई थे। डालूराम बावरी इनके साथ ही छत्तीसगढ में मार्बल फिटिंग का काम करता था। गत दो फरवरी को तीनों रायपुर छत्तीसगढ से कुचामन शादी में शामिल होने आए थे। तीनों 6 फरवरी को वापस छत्तीसगढ जाने के लिए कार में कुचामन से रवाना हुए थे। वे 7-8 साल से छत्तीगढ़ में मार्बल का काम करते थे। देवीलाल अपने परिवार में 2 फरवरी को चाचा के बच्चों की शादी में शामिल हुआ। उसके बाद तीनों दोस्त कार से रायपुर के लिए रवाना हुए थे।
पुलिस के अनुसार ट्रक व कार की आमने-सामने की भिड़न्त में कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक की स्पीड तेज होने से भिड़न्त के बाद कार में सवार मुकेश, देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गभीर घायल डालूराम का बुधनी चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम टूटा।