थानाप्रभारी हरिराम जाट ने बताया कि मृतक बावड़ी पंचायत के कल्याणपुरा जाटान निवासी नाथू (55) पुत्र छोटू रैगर व उसका पुत्र सोनू (26) है। बुधवार सुबह खरेड़ा से दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे।
इसी बीच दूदू-छाण स्टेट हाइवे पर बासेड़ा-रघुनाथपुरा के निकट रोडवेज बस ने बाइक के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पेट्रोल की टंकी फटने के बाद लगी आग में बाइक जलकर राख हो गई।
मौके पर जमा हो गए लोग
घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही टोडारायसिंह थाने से हैडकांस्टेबल राजेंद्र यादव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। अचेतावस्था में बाइक सवार दोनों घायलों को उपजिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने दोंनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के बड़े पुत्र रामपाल की ओर से रोडवेज बस चालक के खिलाफ गफलत व लापरवाही से बस चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें