scriptWinter Holiday Plan: सर्दियों में कर रहे हैं हॉलिडे प्लानिंग तो बर्फीले सफर के लिए ये टिप्स हैं जरूरी | Winter Holiday Plan In Winter Then These Tips Are Necessary For A Snowy Journey | Patrika News
ट्रेवल टिप्स

Winter Holiday Plan: सर्दियों में कर रहे हैं हॉलिडे प्लानिंग तो बर्फीले सफर के लिए ये टिप्स हैं जरूरी

Winter Holiday Plan: अगर आप भी बर्फीले जगहों का लुत्फ उठाने मनाली और औली के अलावा अन्य किसी जगह जा रहे हैं तो इन ट्रैवल टिप्स को भूलकर भी इग्नोर न करें।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 04:04 pm

Nisha Bharti

Winter Holiday Plan

Winter Holiday Plan

Winter Holiday Plan: सर्दियों के मौसम में घूमने का मन हर किसी का करता हैं। पहाड़ों की ठंडी हवा और चारों तरफ बिछी सफेद चादर देखना हर किसी का सपना होता हैं। दिसंबर और जनवरी के महीनों में हजारों लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हिल स्टेशनों का रुख करते हैं। लेकिन पहाड़ी इलाकों में घूमने का असली मजा तभी है, जब आप अपनी यात्रा की पूरी तैयारी पहले से करके जाएं। आइए जानते हैं सही प्लानिंग और ट्रैवल टिप्स (Winter Holiday Plan) के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपनी ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

Winter Holiday Plan: बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन चुनें

    अगर आप हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का नजारा देखने की प्लानिंग बना रहे हैं तो सबसे पहले ऐसी जगह चुनें जो आपके बजट में हो। महंगे हिल स्टेशन पर रूम बुकिंग और खाने-पीने का खर्च काफी ज्यादा हो सकता है, इसके लिए आप यहां आस-पास के छोटे कस्बों और गांवों में ठहरने का ऑप्शन तलाश कर सकते हैं। ये जगह आपके बजट के साथ कम भीड़-भाड़ में आपके ट्रिप के लिए भी बेहतर बना सकता हैं।

    टिकट पहले से बुक करें

      बर्फबारी का सीजन शुरू होते ही हिल स्टेशनों पर ट्रैवल का खर्च तेजी से बढ़ जाता है। प्राइवेट बसों और टैक्सियों के किराए में अचानक बढ़ोतरी होने लगती हैं। ऐसे में यात्रा से पहले ही आप बस या ट्रेन का टिकट जरूर बुक (Book tickets in advance) कर लें। अगर आप सरकारी बसों जैसे उत्तराखंड रोडवेज या हिमाचल रोडवेज का इस्तेमाल करते हैं तो किराया कम के साथ आपका सफर भी सुरक्षित हो सकता हैं।
      यह भी पढ़ें: इस सर्दी के मौसम में Exlpore करें ‘रेत के समंदर’ कहे जाने वाले Jaislamer की ये 5 जगह

      सही कपड़े और एक्सेसरीज पैक करें

        बर्फबारी वाले इलाकों में ठंड काफी तेज होती है। सर्दियों में बैग पैकिंग करते समय आप गर्म कपड़ों को जरूर रख लें। आप स्नो बूट्स, स्नो जैकेट, थर्मल वियर, टोपी, मफलर और ग्लव्स जैसी जरूरी चीजें अपने साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप इतने कपड़ें नहीं ले जा सकते हैं तो आपको मनाली, औली या गुलमर्ग जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स पर इन्हें किराए पर ले सकती हैं।

        पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें

          हिल स्टेशन पर घूमने के लिए प्राइवेट कैब बुक करना महंगा हो सकता है। अगर आप बजट ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Use Public Transport) आपके लिए बेस्ट रहेगा। आप मनाली, औली जैसी जगहों पर लोकल बसें और शेयर्ड टैक्सियां से भी घूम सकती हैं।
          यह भी पढ़ें: महाकुंभ शाही स्नान में जा रहे हैं प्रयागराज तो इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

          मौसम की जानकारी जरूर लें

            सफर पर निकलने से पहले उस जगह के मौसम के बारे में पहले से जानकारी रख लें। कई बार बहुत बर्फबारी या बारिश के कारण रास्ते बंद हो जाते हैं, जिससे आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। मौसम की सही जानकारी (Check the weather) से आप अपनी ट्रिप को बेहतर तरीके से प्लान कर पाएंगे और सफर का आनंद ले पाएंगे।

            Hindi News / Travel / Travel Tips / Winter Holiday Plan: सर्दियों में कर रहे हैं हॉलिडे प्लानिंग तो बर्फीले सफर के लिए ये टिप्स हैं जरूरी

            ट्रेंडिंग वीडियो