script‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम के अहम सदस्य का निधन, कीकू शारदा का इमोशनल पोस्ट आया सामने | An important member of 'The Kapil Sharma Show' team passed away, Kiku Sharda's emotional post surfaced | Patrika News
TV न्यूज

‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम के अहम सदस्य का निधन, कीकू शारदा का इमोशनल पोस्ट आया सामने

Das Dada Death: ‘द कपिल शर्मा शो’ में कैमरे के पीछे से हंसी लाने वाले दास दादा नहीं रहे। वह कपिल की टीम के अहम सदस्य में से एक थे।

मुंबईMay 22, 2025 / 09:59 am

Saurabh Mall

Kiku Sharda Latest Post

Kiku Sharda Latest Post

Das Dada Passed Away: ‘द कपिल शर्मा शो’ से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। शो में फोटोग्राफी का काम करने वाले टीम सदस्य “दास दादा” का निधन हो गया है। उनके अचानक जाने से शो की पूरी टीम सदमे में है। कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

कीकू शारदा ने भावुक पोस्ट शेयर किया

Kiku Sharda Post
Kiku Sharda Post
कीकू शारदा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है जिसमें ‘दास दादा’ की शो में बिताए कुछ खूबसूरत लम्हों की झलकियां हैं। इस वीडियो के साथ कीकू ने लिखा,” हम आपको हमेशा मिस्स करेंगे दास दादा।”

कपिल की टीम ने किया पोस्ट

कपिल की टीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आज दिल बहुत भारी है…हमने दास दादा को खो दिया है, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे, जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया।”
“केवल एक सहयोगी फ़ोटोग्राफ़र से ज़्यादा, वे हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, हमेशा दयालु और हमेशा मौजूद रहने वाले परिवार की तरह थे। उनकी मौजूदगी सिर्फ़ उनके कैमरे के ज़रिए ही नहीं, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाती थी। आपकी कमी शब्दों से परे महसूस की जाएगी, दादा।
शांति से आराम करें। आपकी यादें हर फ़्रेम और हर दिल में जिंदा रहेंगी।”
इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और इंडस्ट्री के कई लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है। कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि टीम का यह नुकसान कभी पूरा नहीं हो सकेगा।
बता दें दास दादा ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम का एक अहम हिस्सा थे और शूट के दौरान कैमरे के पीछे से लगातार मेहनत करते रहे। भले ही दर्शकों ने उन्हें ऑन-स्क्रीन कम देखा हो, लेकिन उनकी मौजूदगी शो के हर फ्रेम में महसूस होती थी।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम के अहम सदस्य का निधन, कीकू शारदा का इमोशनल पोस्ट आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो