script11 साल बाद छोटे पर्दे पर लौटेंगी पद्मिनी कोल्हापुरी, निभाएंगी ‘राजमाता’ का दमदार किरदार | Padmini Kolhapuri will return to the small screen after 11 years, will play the powerful character of 'Rajmata' | Patrika News
TV न्यूज

11 साल बाद छोटे पर्दे पर लौटेंगी पद्मिनी कोल्हापुरी, निभाएंगी ‘राजमाता’ का दमदार किरदार

Padmini Kolhapure Comeback: बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी एक दशक बाद छोटे पर्दे पर कमबैक कर रही हैं।

मुंबईApr 29, 2025 / 06:49 pm

Saurabh Mall

TV News: अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं, अब 11 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वह ऐतिहासिक शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में राजमाता की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगी।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत करने वाली पद्मिनी ने इस बात की खुशी और उत्सुकता जाहिर की है।

उन्होंने बताया कि राजमाता के रूप में उनकी भूमिका न केवल किरदार की गहराई के कारण खास है, बल्कि चुनौतियों से भी भरी है। वह राजमाता के ऐसे किरदार में दिखेंगी, जो शांत होने के साथ ही मजबूत भी है।

पद्मिनी कोल्हापुरी ने क्या कहा?

टेलीविजन पर वापसी को लेकर उत्साहित पद्मिनी कोल्हापुरी ने कहा, “चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए बेहद खास है, न केवल इसलिए कि मैं इसमें दमदार भूमिका निभा रही हूं, बल्कि इसलिए भी कि यह लगभग 11 वर्षों के बाद टेलीविजन पर मेरी वापसी है। टेलीविजन पर मेरा सफर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ शुरू हुआ था और अब, इतने सालों के बाद मैं उसी चैनल पर एक ऐसी भूमिका के साथ लौट रही हूं, जो चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक दोनों है।”
उन्होंने कहा, “जब मुझे राजमाता की भूमिका के लिए ऑफर मिला तो मुझे इससे जुड़ाव महसूस हुआ। ऐसी भूमिका मिलना दुर्लभ है, जिसमें इतनी गहराई हो। वह सिर्फ एक रानी या मां नहीं है, वह राज्य की आत्मा हैं। राजमाता की भूमिका निभाना उन सभी मजबूत महिलाओं को सम्मान देने जैसा है, जिन्होंने पर्दे के पीछे से शांति के साथ देश की मजबूती में अहम भूमिका निभाई।”
किरदार के बारे में अभिनेत्री ने बताया, “पृथ्वीराज के साथ राजमाता का रिश्ता खूबसूरत है। वह उनकी मार्गदर्शक और सहारा हैं। इस तरह के मजबूत किरदार को स्क्रीन पर जीवंत करना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस किरदार के साथ उतनी ही गहराई से जुड़ेंगे, जितनी मैं जुड़ी हूं।”

चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान का प्रीमियर जल्द

‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ ऐतिहासिक टीवी शो है, जो पृथ्वीराज चौहान की यात्रा को दिखाता है। टीवी शो में पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ अनुजा साठे, रोनित रॉय और रूमी खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। शो का प्रीमियर जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा।

Hindi News / Entertainment / TV News / 11 साल बाद छोटे पर्दे पर लौटेंगी पद्मिनी कोल्हापुरी, निभाएंगी ‘राजमाता’ का दमदार किरदार

ट्रेंडिंग वीडियो