Patrika Exclusive: इस दिन स्टार गोल्ड पर होगा Jigra का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, जानें वेदांग रैना से जुड़ी दिलचस्प बातें
Vedang Raina Alia Bhatt Movie Jigra: वेदांग रैना की मूवी जिगरा का जल्द ही स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है। इससे पहले उन्होंने पत्रिका के साथ खास बातचीत में अपने करियर, फिल्म और नए प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलकर बात की।
Vedang Raina Alia Bhatt Movie Jigra: बॉलीवुड एक्टर वेदांग रैना पिछले साल रिलीज हुई मूवी ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे थे। ये फिल्म बहुत जल्द ही स्टार गोल्ड पर आने वाली है। इसका वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 21 फरवरी को होगा। इससे पहले वेदांग रैना ने फिल्म और अपने करियर जर्नी पर पत्रिका से खास बातचीत की, कैसे आए फिल्मों में वेदांग और क्या है उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट जानिए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में…
इसमें उन्होंने आलिया भट्ट, न्यूकमर्स और बड़े फिल्म मेकर्स के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है।
सवाल: वेदांग, आपकी एक्टिंग जर्नी कैसे शुरू हुई? वो कौन सी बात थी जिसने आपको ये करियर चुनने का हिंट दिया?
Alia Bhatt Movie-जिगरा फिल्मजवाब: ‘मैंने यूं ही किसी के कहने पर अपना पोर्टफोलियो बनाया, उसने कहा था कि ऐसा करने से मुझे प्रिंट एड्स मिल जाएंगे। मैं तो म्यूजिक की पढ़ाई कर रहा था, वो भी दोस्तों के साथ। खैर मैंने कुछ तस्वीरें क्लिक की और पोर्टफोलिया बनाकर एक एजेंसी को सेंड किया और उन्होंने मुझे कहा कि आपको एक्टिंग की फील्ड में हाथ आजमाना चाहिए। इस तरह किसी और के कहने पर मैंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद मैंने भी ट्राई करना शुरू किया और बाद में एक्टिंग से प्यार हो गया।’
सवाल: बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार आलिया भट्ट के साथ करना कैसा था? उनके भाई के रोल में ढलने के लिए आपने क्या कुछ खास किया? इसमें कोई चुनौती सामने आई?
जवाब: ‘ये मेरा सौभाग्य था कि मुझे आलिया भट्ट के साथ काम करने का मौका मिला। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। वो बहुत ही अच्छी हैं, उनकी मैं तारीफ करता हूं, वो बहुत ही लवली पर्सन हैं। मैं उनकी एक्टिंग को भी पसंद करता हूं। उनके साथ काम करने में मुझे कितना अच्छा लगा ये मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। रोल की बात करूं तो मैं स्क्रिप्ट और जो मुझे वासन सर ने कहा था उस तक सीमित था। ऐसा नहीं था कि मुझे आलिया का भाई बनना है। मैं इसे अंकुर आनंद के रोल की तरह देख रहा था। मेरे पहले रोल और इसमें जमीन-आसमान का फर्क था, आर्चीज जो मैंने पहले की थी। मैंने इस रोल के लिए बहुत सारी जेल से रिलेटेड डॉक्यूमेंट्री देखी। इसमें काफी मेहनत लगी और ये एक मजेदार जर्नी थी।’
सवाल: आपको क्या लगता है कि आज बॉलीवुड में न्यूकमर्स लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या है? आपने उससे कैसे पार पाया?
जवाब: ‘मुझे लगता है सबसे बड़ा चैलेंज तो यही है कि ये बहुत मुश्किल है, यहां अपना नाम बनाना बड़ा मुशक्लि। यहां अपनी पहचान बनाना बड़ा मुश्किल है। ये बहुत ही मुश्किल है कि आप ऐसे लोगों की नजरों में आ जाएं जो मूवीज बनाते हैं। ये बहुत कठिन है, मैं शायद न्यूकमर्स को सलाह देने के लिए सही नहीं हूं, क्योंकि मैं लकी था। मेरे साथ हालात कुछ ऐसे बने की संयोग से फिल्मों में आ गया, वो भी जोया अख्तर जैसी फिल्मेकर की मूवी में। ये प्रत्याशित नहीं था, मैं बहुत भाग्यशाली था और ऐसा बहुत कम लोगों के साथ होता है। अपने आपको आगे बढ़ाने के लिए सब कुछ कीजिए, आपको हर वो काम करना चाहिए जिससे आपको लोग नोटिस करें, अगर आपके अंदर टैलेंट हैं, तो आपको इसके मेहनत करनी चाहिए। मुझे लगता है कि मैंने खुद को शोकेस नहीं किया यही मेरा सबसे बड़ा चैलेंज था।’
सवाल: जिगरा की शूटिंग के दौरान आपका सबसे यादगार पल कौन सा था?
जवाब: ‘सबसे यादगार पल आलिया भट्ट के साथ फिल्म शूट करना, उनके साथ स्क्रीन शेयर करना, ये स्पेशल फीलिंग थी। मैं धर्मा की और आलिया भट्ट की मूवीज देखते हुए बड़ा हुआ, उनके साथ मूवी करना मेरे लिए बहुत ही स्पेशल था। इसमें शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’
सवाल: जोया अख्तर और वसन बाला, दोनों बड़े डायरेक्टर के साथ आपने काम किया। दोनों के बीच आपको क्या फर्क नजर आया, दोनों में से किसके साथ काम करना आसान लगा आपको?
Jigra Box Office Collection Day 1- जिगरा फिल्म आलिया और वेदांद रैनाजवाब: ‘मैं ये नहीं कह सकता कि किसके साथ काम करना आसान या मुश्किल था, दोनों का मूवीज बनाने का यूनीक तरीका है। जोया एक्टर्स को हैंडल करने में बहुत ही शानदार हैं। वो एक्टर से वो करवा लेती हैं जैसा वो चाहती हैं, वो भी शानदार रूप में। वो बहुत स्पेशल हैं। वासन सर ये तात्कालिक रहता है वो सेट पर ही कुछ डिस्कवर कर लेते हैं ये भी बहुत खास है और वो उस पल में कुछ नया करवाने के लिए एक्टर से तैयार रहते हैं। ये मेरे लिए भी सही अच्छा था, ताकि मैं भी तैयार रहूं। दोनों बहुत ही स्पेशल हैं अलग भी, और दोनों का खास दृष्टिकोण हैं। मैं लकी हूं जो इन दोनों के साथ काम कर पाया।’
सवाल: फिल्म इंडस्ट्री में आप किसे अपना रोल मॉडल मानते हैं?
जवाब: ‘मैं रणवीर, रणबीर, ऋतिक रोशन को देखते हुए बड़ा हुआ हूं। ये सभी मेरे रोल मॉडल्स हैं। मैं इनको बड़ी और छोटी स्क्रीन पर देखते हुए, तारीफ करते हुए बड़ा हुआ हूं, तो मैं भी इनकी तरह ही बनने या इनसे सीखने की कोशिश करता हूं। इनके किरदारों के लिए मेहनत, वो कैसे इन्हें चुनते हैं। ये तीनों ही मेरे आईडल हैं।’
सवाल: आपके आने वाले प्रोजेक्ट्स कौन-कौन से हैं?
जवाब: ‘कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, लेकिन दुर्भाग्य से मैं अभी इनके बारे में बता नहीं सकता। इनमें से एक की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है, अप्रैल में। जैसे ही इसकी शूटिंग शुरू होगी मैं आपसे इसके बारे में जरूर शेयर करूंगा।’
Hindi News / Entertainment / TV News / Patrika Exclusive: इस दिन स्टार गोल्ड पर होगा Jigra का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, जानें वेदांग रैना से जुड़ी दिलचस्प बातें