scriptकन्हैयालाल हत्याकांड आधारित फिल्म की रिलीज से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, रची जा रही थी ऐसी ‘साजिश’ | Boycott message of the film Udaipur Files based on Kanhaiyalal murder case goes viral, two arrested | Patrika News
उदयपुर

कन्हैयालाल हत्याकांड आधारित फिल्म की रिलीज से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, रची जा रही थी ऐसी ‘साजिश’

Udaipur Files Film: आरोपी सैय्यद हाफिज से पूछताछ की तो फिल्म को धर्म के खिलाफ बताया। बताया कि बायकॉट के लिए पड़ोसी शराफत खान ने कहा था।

उदयपुरJul 04, 2025 / 08:27 pm

Rakesh Mishra

Udaipur Files Film

उदयपुर फाइल्स फिल्म का पोस्टर। (सोर्स- @janifirefoxfilms)

देशभर में चर्चित हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आने वाली है। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर जारी होने के बाद कुछ लोग अंदरखाने विरोध करने लगे हैं। फिल्म के बायकॉट का मैसेज वायरल करने के मामले में सूरजपोल थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

सूरजपोल थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने वायरल मैसेज के आधार पर स्वसंज्ञान लेते हुए गौसिया कॉलोनी किशनपोल निवासी सैयद हाफिज उर्फ बबलू और शराफत खान उर्फ बबलू पर केस दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि इंस्टाग्राम आइडी से फिल्म का बायकॉट करने के संबंध में स्टोरी शेयर की गई। फिल्म को सिनेमा पर लगने से रोकने के लिए लोगों को एकजुट होने का आह्वान करने का मैसेज लिखा मिला।

आरोपियों से पूछताछ

आरोपी सैय्यद हाफिज से पूछताछ की तो फिल्म को धर्म के खिलाफ बताया। बताया कि बायकॉट के लिए पड़ोसी शराफत खान ने कहा था। आरोपी शराफत ने भी मैसेज भेजना स्वीकार करते हुए कहा कि फिल्म से धार्मिक भावना आहत होना मानते हुए समुदाय को एकजुट करने की सोच थी।
यह वीडियो भी देखें

आपको बता दें कि ‘उदयपुर फाइल्स’ एक सस्पेंस-थ्रिलर ड्रामा है, जो सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में बताया गया है कि किस तरह एक साधारण दर्जी कन्हैयालाल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के चलते एक घातक साजिश का शिकार हो गया। फिल्म में घटना से पहले और बाद की परिस्थितियों को दिखाया गया है, साथ ही जांच एजेंसियों की कार्रवाई और लोगों की प्रतिक्रियाओं को भी चित्रित किया गया है।

क्या हुआ था कन्हैयालाल केस में?

28 जून 2022 को उदयपुर शहर के धानमंडी इलाके में कन्हैयालाल नामक एक दर्जी की दुकान में दिनदहाड़े 2 कट्टरपंथी युवकों ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। हमलावरों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था और बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर खुलेआम हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Hindi News / Udaipur / कन्हैयालाल हत्याकांड आधारित फिल्म की रिलीज से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, रची जा रही थी ऐसी ‘साजिश’

ट्रेंडिंग वीडियो