scriptदेशभर में साइबर ठगी कर रहे उदयपुर के शातिर बदमाश गिरफ्तार, 21 डेबिट/क्रेडिट कार्ड सहित संदिग्ध सामग्री बरामद | cyber crime news udaipur rajasthan Accused involved in cyber fraud arrested | Patrika News
उदयपुर

देशभर में साइबर ठगी कर रहे उदयपुर के शातिर बदमाश गिरफ्तार, 21 डेबिट/क्रेडिट कार्ड सहित संदिग्ध सामग्री बरामद

Cyber Fraud: पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो उदयपुर में बैठकर देशभर में लोगों से साइबर ठगी कर रहे थे। वे साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।

उदयपुरDec 31, 2024 / 09:47 pm

Suman Saurabh

cyber crime news udaipur rajasthan Accused involved in cyber fraud arrested

Demo Photo

उदयपुर। अबामाता थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेम और एप के लिंक भेजकर लोगों से ठगी का खेल उजागर किया है। मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो उदयपुर में बैठकर देशभर में लोगों से साइबर ठगी कर रहे थे। वे साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए हैं, जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है। उनके कई बैंक खाते विभिन्न राज्यों की पुलिस ने फ्रीज कर रखे हैं। आरोपियों से बड़ी मात्रा में नकदी, मोबाइल और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। उनके मोबाइल में ऐसे अनेकों एप मिले, जिनसे ठगी की जा रही थी।

आरोपी की संदिग्ध गतिविधि के बाद पुलिस को हुआ शक

थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सोनू मेहता, शिवम पानेरी और जतिन मेनारिया को गिरफ्तार किया। तीनों ही आरोपी उदयपुर के हैं। पूछताछ में आरोपियों ने लोगों से साइबर ठगी करना स्वीकार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में तीन लड़के हवाला की ओर जा रहे हैं, जिनकी गतिविधियां आपराधिक किस्म की होकर संदिग्ध है। पुलिस ने रानी रोड-शिल्पग्राम मार्ग पर कार को रोकना चाहा, लेकिन पुलिस को देखकर कार को तेजी से भगाने लगे। पीछा करके रोका और पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

आरोपियों की कार से यह सामग्री बरामद

आरोपियों की कार की तलाशी ली तो 4 लाख 80 हजार 500 रुपए, 10 महंगे मोबाइल, 4 नई सिम, 21 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 3 चेकबुक, 3 पासबुक मिली। कार में 2 स्टाप सील मिली, जिनका प्रयोग फर्जी फर्म के नाम से अकाउंट खोलने में किया गया था। आरोपियों के मोबाइल में लाखों के लेनदेन का रिकॉर्ड मिला है।

पूछताछ में खुले राज

आरोपियों ने एप और लिंक्ड मोबाइल नंबर के बारे में बताया कि धोखे से लोगों के बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार, पेन कार्ड, मोबाइल नंबर से लिंक कराते थे। व्यक्ति के नाम का खाता खुलवाकर ऑनलाइन गेम और एप से रुपए ट्रांसफर करवाते। खातों के एटीएम, मोबाइल नंबर अपने पास रखते। खातों की डिटेल आगे भेजते, जो रुपए लेकर इन्हें 0.20 से 0.70 प्रतिशत कमीशन देते।

Hindi News / Udaipur / देशभर में साइबर ठगी कर रहे उदयपुर के शातिर बदमाश गिरफ्तार, 21 डेबिट/क्रेडिट कार्ड सहित संदिग्ध सामग्री बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो