scriptतेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक और टूरिस्ट मिनी बस को मारी टक्कर, किशोरी की मौत | High speed trailer hits bike and tourist mini bus, teenager dies | Patrika News
उदयपुर

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक और टूरिस्ट मिनी बस को मारी टक्कर, किशोरी की मौत

गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर फिर हादसा, 7 गंभीर घायल

उदयपुरJan 05, 2025 / 12:26 am

Shubham Kadelkar

ट्रेलर ने मारी टूरिस्ट मिनी बस को टक्कर

कोटड़ा (उदयपुर). बेकरिया क्षेत्र के एनएच 27 पर शनिवार को एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में लेते हुए टूरिस्ट मिनी बस को टक्कर मार दी। हादसे में एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मिनी बस में बैठे 7 लोग घायल हो गए।
बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह मेड़तिया ने बताया कि गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर शनिवार सुबह 9 बजे हादसा हुआ। खोखरिया नाल के पास ट्रेलर ने पहले एक बाइक को चपेट में लिया और फिर ट्रेलर मिनी बस से जा टकराया। हादसे में बस में बैठी दौसा निवासी प्रांजल (17) पुत्री राकेश रावत को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मिनी बस में सवार एक महिला बुरी तरह फंस गई। पुलिस के अनुसार टूरिस्ट मिनी बस में सभी पर्यटक थे, जो दौसा के रहने वाले थे। सभी शनिवार को उदयपुर से माउंट आबू की तरफ जा रहे थे कि खोखरिया नाल के पास कुछ लोगों को उल्टी होने की वजह से ड्राइवर ने मिनी बस गाड़ी को साइड में खड़ी कर दी। कुछ लोग नीचे उतरे ही थे कि अचानक उदयपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आए ट्रेलर ने पहले बाइक सवार को चपेट में लिया और फिर साइड में खड़ी मिनी बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी बस साइड से घसीटते हुए बीच सड़क तक आ गई।

ये हुए घायल

हादसे में दौसा निवासी सुनीता, दिलीप, अंकुर, अनिता, सानू, ओजस और काना गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उदयपुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों ने दिखाई इंसानियत

घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। बड़ी मशक्कत के बाद टूरिस्ट मिनी बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से घायलों को नजदीकी बेकरिया अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर बेकरिया पुलिस, हाईवे टीम और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उदयपुर रेफर किया गया।

एनएच-27 पर लगातार हादसे, दुर्घटनाओं से लोगों में भय

गौरतलब है कि बेकरिया क्षेत्र के गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर शुक्रवार को मालवा चौरा बड़ा पुलिया पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक ट्रेलर ने तीन पहिया ऑटो को टक्कर मार दी थी। हादसे में 4 महिलाओं सहित एक मासूम बालक की दर्दनाक मौत हुई थी और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में भय है।

स्पीड ब्रेकर हटाने से बढ़े हादसे

बेकरिया क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर पहले अलग-अलग स्थानों पर करीबन 13 से ज्यादा स्पीड ब्रेकर लगाए गए थे। जिससे सड़क हादसों में कमी आई थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से वाहन चालकों ने स्पीड ब्रेकर हटाने की शिकायत दर्ज कराने के बाद अब हाइवे अथॉरिटी ने सभी जगह से स्पीड ब्रेकर हटा लिए। वाहनों की रफ्तार तेज होने से अब सड़क हादसों में फिर बढ़ोतरी हुई है।

Hindi News / Udaipur / तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक और टूरिस्ट मिनी बस को मारी टक्कर, किशोरी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो