scriptविनीता सुसाइड केस में अवैध संबंधों की एंट्री, परिजनों का आरोप, कश्मीरी लड़की के लिए पति ने उतारा मौत के घाट | In the case of death of Udaipur Vinita, family members alleged murder | Patrika News
उदयपुर

विनीता सुसाइड केस में अवैध संबंधों की एंट्री, परिजनों का आरोप, कश्मीरी लड़की के लिए पति ने उतारा मौत के घाट

Vinita Suicide Case: परिजनों का कहना है कि हिमांशु के कश्मीरी लड़की के साथ अवैध संबंध थे। इसलिए वह विनीता को रास्ते से हटाना चाहता था।

उदयपुरMar 13, 2025 / 10:12 am

Rakesh Mishra

murder in udaipur

पत्रिका फोटो

Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर शहर की बेटी विनीता जैन की पुणे में मौत हो गई। 25 फरवरी को उसका शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। उदयपुर निवासी पीहर पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया। पिता हेमंत कुमार जैन ने आरोप लगाया कि विनीता के पति मूलत: उदयपुर निवासी हिमांशु जैन का अन्य महिला से अवैध संबंध था।’

मारपीट का लगाया आरोप

परिजनों ने बताया कि जब यह जानकारी विनीता को पता चली तो उसने समझाइश की, लेकिन नहीं माना। कई बार झगड़ा हुआ और वह विनीता के साथ मारपीट करने लगा। साल 2017 में बेटी विनीता की शादी हिमांशु जैन से की थी। हिमांशु पुणे में आईटी कम्पनी में जॉब करता है। विनीता की 11 माह की बेटी थी, जिसकी पिछले साल बिस्तर से गिरकर मौत हो गई थी।

अवैध संबंधों का आरोप

गत 25 फरवरी को विनीता की मौत की खबर मिली। पुलिस ने सुसाइड बताया, लेकिन घटना के दौरान पति घर में ही था। घटना के बाद से पति फरार है। पुणे में मामला दर्ज है। परिजनों का आरोप है कि विनीता के शरीर पर मारपीट के निशान थे और घटना के बाद से ही उसका पति फरार है।
यह वीडियो भी देखें

परिजनों का कहना है कि हिमांशु के कश्मीरी लड़की के साथ अवैध संबंध थे। इसलिए वह विनीता को रास्ते से हटाना चाहता था। इसलिए उसने विनीता को मारकर शव को फंदे से लटका दिया। जिस कमरे में विनीता ने आत्महत्या किया उसका दरवाजा भी अंदर से खुला था।

Hindi News / Udaipur / विनीता सुसाइड केस में अवैध संबंधों की एंट्री, परिजनों का आरोप, कश्मीरी लड़की के लिए पति ने उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो