पुलिस के अनुसार सोमवार रात को चरी निवासी कल्पेश लोहार (33) अपने दोस्त केशरियावाद निवासी लोकेश मीणा (26) के साथ कार से धरियावद से केशरियावाद की ओर आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे टैंकर से भिड़ंत हो गई। मौके पर राहगीरों व ग्रामीणों ने कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला और धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने कल्पेश को मृत घोषित कर दिया। वही, गंभीर घायल लोकेश को उपचार के लिए रेफर किया। उसने भी बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची केशरियावाद व धरियावद पुलिस की मौजूदगी में दोनों के शव को धरियावद मोर्चरी में रखवाया गया।
इधर, मंगलवार सुबह धरियावद सीएचसी पर मृतकों के परिजनों के पहुंचने पर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए गए। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर जांच शुरू कर दी। इधर, घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया।
दोनों गांव में छाई शोक की लहर
सड़क हादसे में मृतक अल्पेश व लोकेश दोनों जिगरी दोस्त थे। दोनों अकसर साथ में घूमते रहते थे। दोनों की एकाएक मौत से दोनों परिवारों ओर गांव में शोक की लहर छा गई।