scriptराजस्थान में इस रूट पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, 211KM का सफर चंद घंटों में होगा पूरा | Indian Railways latest news udaipur to ahmedabad passenger electric train will run soon | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में इस रूट पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, 211KM का सफर चंद घंटों में होगा पूरा

Indian Railways: उदयपुर से अहमदाबाद तक ट्रैक पर इलेक्ट्रिक लाइन डलने के बाद इस पर इलेक्ट्रिक इंजन से जल्द ही पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू होगा।

उदयपुरJan 09, 2025 / 05:16 am

Anil Prajapat

train
Indian Railways: उदयपुर से अहमदाबाद तक ट्रैक पर इलेक्ट्रिक लाइन डलने के बाद इस पर इलेक्ट्रिक इंजन से जल्द ही पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू होगा। इसको लेकर सोमवार मध्यरात्रि में इलेक्ट्रिक पॉवर का ट्रायल किया गया। पॉवर ने 211 किलोमीटर का सफर मात्र 2.51 घंटे में पूरा किया।

संबंधित खबरें

सूत्रों के अनुसार उदयपुर से हिम्मतनगर के लिए रात 22.52 बजे इलेक्ट्रिक पॉवर को रवाना किया गया। यह पॉवर मध्यरात्रि 1.43 बजे हिम्मतनगर पहुंचा। इसी प्रकार 2.05 बजे हिम्मतनगर से रवाना हुआ और तड़के 5.46 बजे उदयपुर पहुंचा। लौटते समय पॉवर मार्ग में कुछ स्टेशनों पर रोका भी गया।

शामलाजी से हिम्मतनगर तक हो चुका है सीआरएस

उल्लेखनीय है कि शामलाजी से हिम्मतनगर तक का सीआरएस गत माह हो चुका है। ऐसे में जल्द ही इस ट्रैक पर इलेक्ट्रीक इंजन से पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिली एक और ट्रेन की सौगात, 6 जिलों से होकर गुजरेगी; इन 10 स्टेशनों पर होगा ठहराव

कपासन में पूरा हुआ लूप लाइन का काम

कपासन स्टेशन पर लूप लाइन का काम पूरा हो गया है। इस लाइन के पूरा होने के साथ ही स्टेशन पर तीन ट्रैक पूरे हो चुके हैं। यह काम गतिशक्ति योजना में पूरा किया गया। इस लाइन के डलने से स्टेशन पर ट्रेनों की क्रॉसिंग के साथ ही ट्रेनों के खड़े रखने की सुविधा भी मिलेगी।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान में इस रूट पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, 211KM का सफर चंद घंटों में होगा पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो