उदयपुर। नए साल 2025 के स्वागत में मंगलवार की रात शहर जश्न में डूबा नजर आया। शहर के हर कोने में पार्टियों, आयोजनों और धार्मिक कार्यक्रमों की बहार रही। रात में पटाखों की गूंज के साथ रोशनी भी बिखरती रही। रात 9 बजे बाद से ही शहर की विभिन्न होटलों में गीत-संगीत के आयोजन का दौर शुरू हो गया।
शहर के पांच सितारा से लेकर छोटे होटल व रिजॉर्ट्स में न्यू ईयर पार्टियों के आयोजनों की बुकिंग हो चुकी थी। पार्टियों में डांस के साथ-साथ अन्य इवेंट आयोजित किए गए। रात 12 बजने के साथ ही पटाखों के शोर से और आसमां गूंज उठा।
स्पेशल न्यू ईयर केक की रही डिमांड
नए साल पर शहर में कई जगहों पर खास सजावट की गई। न्यू ईयर स्पेशल केक खरीदने को लेकर शहर के सभी बेकरी शॉप पर लोगों की मौजूदगी रही। ऐसे में बेकरी शॉप्स के बाहर खास सजावट और रोशनी की गई।
डीजे की धुन पर थिरके कदम
शहर के डीजे का इन गानों को रीमिक्स करने का अंदाज। ऐसे जबरदस्त म्यूजिक पर भला किसके कदम ठहर सकते हैं, जो भी डांस फ्लोर पर गए, उनके कदम ठहरने का नाम ही नहीं ले रहे थे। ना चेहरों पर थकान और ना ही मन में डांस की झिझक थी। पार्टी में हर कोई बस झूमने को बेकरार था। कोई अपने पार्टनर के साथ तो कोई अपने दोस्तों व परिवार वालों के साथ डांस का मजा ले रहा था। युवा तो अपनी मस्ती में झूम ही रहे थे, बच्चे भी पीछे नहीं रहे।
पर्यटकों से पैक रहा शहर
नववर्ष पर लेकसिटी पर्यटकों से पैक रही। शहर में लगभग हजारों पर्यटक मौजूद रहे। हर होटल, रिजोर्ट्स आदि जगहों पर पहले ही बुकिंग हो चुकी थी। पर्यटन स्थल पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार रहा। शहर के मुख्य चौराहे और सड़कों पर जाम लगा रहा। अभी कुछ दिन और शहर में पर्यटक घूमने-फिरने का आनंद लेंगे।
हर तरह के खाने-पीने का आनंद
होटल्स व रेस्टोरेंट में न्यू ईयर ईव के लिए स्पेशल गाला डिनर का अरेंजमेंट किया गया था। कहीं राजस्थानी फूड तो कहीं इटेलियन, थाई, मैक्सिकन और चाइनीज वैरायटीज रही। वेज और नॉन वेज की भी वैरायटी उपलब्ध थीं। जितने बड़े होटल्स, उतना ही स्पेशल मेन्यू। टूरिस्ट की पसंद को ध्यान में रखकर भी उन डिशेज को डिनर में शामिल किया था।