बता दें कि मंगलवार को हरिद्वार से ललित सोनी का शव लेकर परिजन पहुंचे। ललित का शव रविवार को घटना स्थल से 175 किलोमीटर दूर हरिद्वार के कनखल में मिला था। बताया कि ललित धार्मिक कार्यों में हमेशा आगे रहते थे। लोगों की मदद करने की भावना के चलते हर ग्रामीण उनकी असमय मौत से शोकाकुल दिखा। इस मौके पर भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लाल सिंह झाला सहित जन प्रतिनिधि भी पहुंचे।
रुद्रप्रयाग से 160 किलोमीटर दूर मिला राजस्थान के व्यापारी का शव, दो बेटियां अभी भी लापता
ऐसे हुआ था हादसा
उदयपुर से चारधाम की यात्रा पर करीब 14 दिन पहले गए परिवार के साथ रुद्रप्रयाग में 26 जून को हादसा हो गया था। परिवार में गोगुंदा, उदयपुर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश निवासी रिश्तेदार शामिल थे। कुल 20 लोगों में से 7 लोग उदयपुर के रहने वाले थे। गुरुवार सुबह केदारनाथ से बद्रीनाथ के बीच उनकी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी थी।
अलकनंदा नदी में गिरी थी बस
ऐसे में बेकाबू बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी। जान गंवाने वालों में उदयपुर निवासी अधिवक्ता संजय सोनी, उनकी पत्नी चेतना सोनी, पदराड़ा हाल सूरत निवासी डिमी सोनी, राजगढ़ मध्यप्रदेश निवासी पंडित विशाल सोनी व पत्नी गौरी सोनी और गोगुंदा निवासी ललित सोनी थे। छह लोग अब भी लापता हैं, जिसमें ललित की दो पुत्रियां भी हैं।