उदयपुर में तापमान की स्थिति देखें तो सोमवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले ही रविवार को अधिकतम 30.2 डिग्री और न्यूनतम 24.9 डिग्री रहा था। लिहाजा दिन-रात के पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले करीब चार दिन से मौसम अनुकूल बना होने से उमस से भी राहत मिली है। साथ ही दिनचर्या में बदलाव भी देाने को मिला है। गर्मी से राहत के चलते एसी, कूलर के इस्तेमाल में भी अंतर दिखने लगा है।
दिनभर आसमान में बादल छाए रहे
उदयपुर में सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। बादल छाने के साथ ही दोपहर एवं शाम को कुछ देर धूप खिली। पिछले दिनों हुई बारिश से शहर एवं आसपास की पहाड़ियों पर हरीतिमा छा गई।
अब आगे यह पूर्वानुमान
-उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं आसपास के लगने वाले पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके अगले दो दिनों में झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है।
-इस तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में मंगलवार से बढ़ोतरी होने और मानसून के आगामी एक सप्ताह सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।
-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी बारिश की गतिविधियों में 2 जुलाई से बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में एक सप्ताह तक प्रदेश में असर देखने को मिलेगा।
राजस्थान के लिए मानसून लेकर आया अच्छी खबर, जून माह में सामान्य से 128 फीसदी अधिक हुई बारिश
यह है स्थिति (औसत बारिश मिमी में)
-चित्तौड़गढ़ में 197.56
-उदयपुर 166.78
-भीलवाड़ा 163.35
-राजसमंद 145.25
-सलूबर 115.80