scriptराजस्थान में MLA की गिरफ्तारी पर पायलट की एंट्री, बता गए जनता के जेहन में क्या है? | Sachin Pilot spoke on arrest of MLA Jai Krishna Patel in Rajasthan said big question in hearts of people | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में MLA की गिरफ्तारी पर पायलट की एंट्री, बता गए जनता के जेहन में क्या है?

Sachin Pilot on MLA Arrest: विधायक जय कृष्ण पटेल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। पायलट ने कहा कि राजनीति में इस तरह के मामलों से जनता के दिल में आशंका पैदा होती है कि आखिर क्या हो रहा है?

उदयपुरMay 05, 2025 / 03:58 pm

Santosh Trivedi

sachin pilot

मीडिया से मुखातिब होते सचिन पायलट। (फाइल)

उदयपुर । राजस्थान के भीतर घूंसखोरी मामले में विधायक की गिरफ्तार के बाद बवाल मचा है। बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जय कृष्ण पटेल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। सचिन पायलट ने कहा कि जब इस तरह के मामले हमारे समाज में सामने आते हैं तो जनता के दिल में बड़ा सवाल उठता है।

संबंधित खबरें

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है। विधायक द्वारा रिश्वत लेने और उनकी गिरफ्तारी को पायलट ने चिंताजनक बताया है। पायलट ने कहा कि इस घटना की बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए, जांच के बाद जो मामला सामने आता है, उसे देखेंगे।

जनता के दिल में उठ रहा बड़ा सवाल

पायलट ने कहा कि राजनीति में सत्यता और स्वच्छता बहुत जरूरी है। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं। इस तरह के मामलों से जनता के दिल में आशंका पैदा होती है कि आखिर क्या हो रहा है? सचिन पायलट रविवार को उदयपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के दिवंगत नेता व पूर्व मंत्री डॉ। गिरिजा व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक पर लगे आरोप सही पाया जाना ठीक नहीं

सचिन पायलट ने विधायक जय कृष्ण पटेल की ACB द्वारा गिरफ्तारी के मामले में कहा जांच में यदि विधायक पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो यह शुभ संकेत नहीं माना जाएगा। बता दें कि एक हार के बाद जय कृष्ण दूसरे चुनाव में जीत हासिल किए थे।

विधायक बनने के 11 महीने में ही गिरफ्तारी

विधायक की गिरफ्तारी के बाद अब इनकी विधानसभा सदस्यता को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जय कृष्ण पटेल विधायक बनने के महज 11 महीने बाद घूंसखोरी के मामले में गिरफ्तार हुए हैं।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान में MLA की गिरफ्तारी पर पायलट की एंट्री, बता गए जनता के जेहन में क्या है?

ट्रेंडिंग वीडियो