scriptदर्दनाक हादसा: अनियंत्रित एसयूवी दस फीट गहरी नहर में गिरी, महिला की मौत | Uncontrolled SUV fell into a ten feet deep canal in Salumber, woman died | Patrika News
उदयपुर

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित एसयूवी दस फीट गहरी नहर में गिरी, महिला की मौत

भबराना-कोठार मोड़ के पास रविवार दोपहर में एक कार अनियंत्रित होकर दस फीट गहरी नहर में गिर गई। हादसे में आसपुर निवासी सोनल पुत्री भैरा कीर की मौत हो गई।

उदयपुरMar 30, 2025 / 08:10 pm

Kamlesh Sharma

car acident
झल्लारा(सलूम्बर)। थाना क्षेत्र के भबराना-कोठार मोड़ के पास रविवार दोपहर में एक कार अनियंत्रित होकर दस फीट गहरी नहर में गिर गई। हादसे में आसपुर निवासी सोनल पुत्री भैरा कीर की मौत हो गई। वहीं, तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया।
थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला ने बताया कि एक एसयूवी में सवार होकर आसपुर थाना के लिमडी निवासी एडवोकेट वीरभद्र सिंह पुत्र शिव सिंह, मोड आसपुर निवासी दिलीप मीणा, सउडवाडा (घटेड़) थाना झल्लारा निवासी कानाराम मीणा व एक महिला चारों भबराना की ओर जा रहे थे। इस बीच एसयूवी अनियंत्रित होकर पांच से छह बार पलटती हुई पास में दस फीट गहरी नहर में गिरकर पूरी तरह पिचक गई।
यह भी पढ़ें

एक ही घर में दो युवकों के शव मिलने से मचा हड़कंप, बच्चों को आई बदबू तब पता चला, सामने आई वजह

सूचना पर भबराना चौकी से एएसआई पूंजी लाल मीणा, हेड कांस्टेबल नवीन पाटीदार, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर देवेंद्र सिंह चौहान सहित कई ग्रामीणों ने सभी घायलों को बड़ी मशक्कत से एक-एक कर बाहर निकाला और भबराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सलूम्बर रेफर किया। जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया व अन्य तीन गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया।

Hindi News / Udaipur / दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित एसयूवी दस फीट गहरी नहर में गिरी, महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो