पुलिस को ऐसे मिली सफलता
– हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा, वायर मौके पर मिले। इनकी खरीद को लेकर दुकानों पर पूछताछ की। – आरोपियों ने शराब दुकान से बीयर, किराना से मिर्च पाउडर खरीदा तो दुकानदारों से पूछताछ की। – मृतक शंकरलाल की कॉल डिटेल निकाली, जिसमें आरोपियों के कॉल भी शामिल होना पाया गया। – पुलिस ने परिजनों से शंकरलाल के कर्जदार लोगों की सूची जुटाई, जिसमें आरोपियों के नाम भी थे।
इस तरह की हत्या
मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी और मदनलाल डांगी को डिटेन कर पूछताछ की। बताया कि 18 अप्रेल को दोनों मदनलाल डांगी की बाइक से कैलाशपुरी गए थे। वहीं पर दोनों ने शंकरलाल डांगी को मारने की साजिश रची। वजह ये कि शंकरलाल दोनों आरोपियों से 5-5 लाख रुपए मांगता है। जिस पर हर महीने ब्याज देना पड़ता है। समय पर ब्याज नहीं दो तो शंकरलाल धमकाता था। दोनों उदयपुर पहुंचे और हार्डवेयर शॉप से हथौड़ा, बाइंडिंग वायर खरीदा। होटल से पीनट खरीदा और पास ही शराब की दुकान से बीयर केन खरीदे। जिंक चौराहा किराणा की दुकान से मिर्च पाउडर, सिगरेट व ब्लेड पैकेट खरीदा। इसके बाद मृतक शंकरलाल को उदयसागर पाल पर पार्टी करने बुलाया। आरोपी मदनलाल ने बाईडिंग वायर से शंकरलाल का गला दबाया। मांगीलाल ने हथौड़े से सिर पर वार किए। ब्लेड से पूरे शरीर पर कट लगाए। घावों पर मिर्च पाउडर डाल कर हत्या कर दी।
भड़के ग्रामीण, देर रात माहौल गर्माया
भल्लों का गुड़ा पंचायत के छोटा गुड़ा निवासी शंकर डांगी की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। हत्या करने वाले पड़ोसी ही निकलने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए और आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ करने लगे। एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया। गिर्वा डिप्टी सूर्यवीर सिंह सहित कुराबड़, प्रतापनगर, गोवर्धन विलास थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को काबू किया। देर रात तक गांव में माहौल गर्माया हुआ था।