scriptUjjain News: महाकाल लोक में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल | fire in Mahakal Lok: Huge fire in Mahakal Lok's transformer, devotees safe | Patrika News
उज्जैन

Ujjain News: महाकाल लोक में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल

fire in Mahakal Lok: उज्जैन के महाकाल लोक में सोमवार को सुबह भीषण आग लग गई। यह आग एक शंख द्वार के पास बैटरियों में लगी।

उज्जैनMay 05, 2025 / 02:09 pm

Manish Gite

mahakal mandir
fire in Mahakal Lok: उज्जैन के महाकाल लोक में सोमवार को सुबह भीषण आग लग गई। यह आग एक शंख द्वार के पास लगी। धुआं इतना ऊंचा उठ रहा था कि कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था। घटना के वक्त वहां हजारों श्रद्धालु मौजूद थे, हालांकि किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं। थोड़ी देर के लिए दर्शन व्यवस्था बंद कर दी गई थी।
महाकाल लोक परिसर की तरफ से महाकाल मंदिर में वीआईपी के प्रवेश के लिए शंख द्वार है। इसी द्वार के पास आग लग गई। आग शंख द्वार के ऊपर बैटरियों में लगी, जहां काफी ज्यादा मात्रा में एक साथ बैटरियां रखी गई थी।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। चारों तरफ काला धुआं फैल गया। अचानक हुई इस घटना में वहां मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। इसी स्थान से वीआईपी की एंट्री होती है, वहीं प्रोटेकाल आफिस भी लगा ही हुआ है। वहीं गेट नंबर एक भी यही है।
mahakal lok

दर्शन व्यवस्था रुकी, श्रद्धालु परेशान

शंख द्वार के पास धमाके के साथ चिंगारी निकली और आग पकड़ ली। बताया जाता है कि चारों तरफ काला धुआं देख श्रद्धालु घबराने लगे और इधर-उधर भागने लगे। अफरा-तफरी के बीच एहतियातन दर्शन व्यवस्था रोक दी गई। इस दौरान करीब आधा से एक घंटे तक श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद दर्शन फिर से शुरू कर दिए गए।

फायर ब्रिगेड भी मौके पर

खबर लिखे जाने तक शहर की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी। आग बुझाने का काम किया जा रहा है। वहीं बिजली विभाग की ओर से पॉवर सप्लाई भी तत्काल बंद कर दी गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्म के आइल में आग पकड़ने के कारण इतनी भीषण आग लगी। फिलहाल आग के कारणों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Ujjain / Ujjain News: महाकाल लोक में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो